A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!

होली पर न करें ऐसा


Holi Safety Tips

Holi Safety Tips

होली भारत के अलावा अनेक देशों में धूमधााम से मनाया जाने वाला एक बड़ा त्‍योहार है। इसका विशेष आयोजन भारत देश के ब्रज क्षेत्र में लगभग एक माह पहले से किया जाता है। इस त्‍योहार का अहम मकसद पुरानी रंजिशों को होली में जलाने के बाद आपसी दिल मिला कर, नया सकारात्‍मक मानवीय अध्‍याय शुरु करना होता है, लेकिन इसका दूसरा घिनौना पहलू बिल्‍कुल विपरीत भी होता है अर्थात बदले भाव की तैयारी में लगे रहना। मौका मिलते ही मिलकर घात करना, जैसे मुंह में राम बगल में छुरी। अगर आप थोड़ा सा भी सजग एवं सावधान रहें तो त्‍योहार की खूबसूरती बरकरार रह पाएगी। रंगों दृारा खेलने की वजह से ही इसका महत्‍व विशिष्‍ट बडे़ त्‍योहारों में गिना जाता है।

यदि जीवन रंगों से भरा न हो तो इंसन अपने पर ही बोझ बनने लगता है। देखो रंगहीन कपड़े पहनने वालों को और कल्‍पना करें दुनिया बिना रंगों के कैसी लगेगी जिंदगी बेजान, नीरस, अलगाव वाली होती नजर आएगी। अगर होली को खुशहाल बनाना है तो इन खास बातों पर हमेशा ध्‍यान दें।

कैसी - कैसी सावधानियां बरतें

टेसू के फूलों का रंग बनाएं

Holi Safety Tips

टेसू के फूलों को पानी में भिगोने पर बने रंगों से खेलना चाहिये। यह स्‍फूर्ति पैदा करने वाला तथा त्‍वचा व स्‍वास्‍थ्‍य की द्ष्टि से उत्‍तम होता है।

हर्बल रगों से खेलें

Holi Safety Tips

हर्बल रंगों से खेलना अच्‍छा है। विशेषकर त्‍वचा के लिये। यह थोडे़ से महंगे जरुर होते हैं पर अच्‍छे होते हैं।

रसायनों के रंगों से दूर रहें

Holi Safety Tips

रसायनों से बने रंगों का प्रयोग करने के लिये सख्‍ती से मनाही होनी चाहिये। इसका गलत प्रभाव त्‍वचा विशेषकर चेहरे व आंखों पर पड़ता है।

पेंट से न खेलें

Holi Safety Tips

पेंट या सफेदा से खेली जाने वाली होली का समर्थन कतई नहीं करना चाहिये। इस तरह के पेंट में स्‍वास्‍थ्‍य घातक पेट्रोलियम होता है।

कीचड़ से न खेलें

Holi Safety Tips

कीचड़, गंदे नाली का पानी, जो कि संक्रमित होता है। इससे खेली होली स्‍वास्‍थ्‍य के लिये नुकसानदायक सिद्ध हो कसती है।

सूखे गुलाल कर प्रयोग करें

Holi Safety Tips

गीली होली की जगह सूखे गुलाल व अबीर दृारा खेली होली ज्‍यादा ठीक रहती है।

मिलावटी मिठाई से बचें

Holi Safety Tips

इस मौके पर बाजर की मिलावटी मिठाई लेने से बचें। इसमें सिंथेटिक दूध से बना खोवा डाला जाता है जिससे अनेको बीमारियां हो सकती हैं।

न उपयोग करें वनस्‍पति घी

Holi Safety Tips

नमकीन बनाने के लिये वनस्‍पति घी की बजाए शुद्ध सरसों का तेल का इस्‍तेमाल स्‍वाथ्‍सय के लिये लाभप्रद रहेगा।

शराब पियें पर सावधानी से

Holi Safety Tips

इस दौरान शराब का दौर चलना आम बात है। लेने से पहले विशेष ध्‍यान रखें, कहीं कुछ भी हो सकता है। मनुष्‍य के दो तीन चेहरे भी देखने को मिल जाएंगे।

न भींगे ज्‍यादा

Holi Safety Tips

होली के दिन ज्‍यादा न भींगे। इससे बुखार, जुकाम, सिर दर्द, नाक बहना, बदन दर्द आदि की परेशानियां हो सकती है।

English summary

Holi Safety Tips | होली पर न करें ऐसा...

Here are a few tips and suggestion to make your holi safe and joyous.The best option would be to play with natural home made colours. Here are some other tips to be followed...

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):