होली के बाद त्वचा और बालों की कैसे करें देखभाल
Holi Skin And Hair Care
होली भारत का सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिल लोग हर एक को रंग लगा कर गले लगाते हैं। पर होली में रंग खेलने वालों को कई प्रकार के नुकसान भी झेलने पड़ जाते हैं। आज कल बाजार में मिलने वाले रंगों में कठोर रसायनों के साथ-साथ कांच के पाउडर और एसिड मिलाए जाते हैं, जिनसे इनका रंग गाढा होता है और शरीर पर कस के पकड़ लेता है।
होली खेलने के बाद जब रंग पूरे शरीर पर चढ़ जाता है तब उसे छुड़ाना बडा ही मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि होली खेलने के बाद आपको अपनी त्वचा और बालों का रंग कैसे साफ करना है और इनकी कैसे देखभाल करनी है।
सूरज की रौशनी से दूर रहें
जब बालों और शरीर पर रंग लगा हो तो, सूरज की रौशनी में ना निकलें क्योंकि इससे रंग और ज्यादा त्वचा से चिपक जाते हैं। अर आप बाहर खेल रहे हैं तो कोशिश करें कि छांव में ही रहें।
मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें
जब शरीर से रंग छुड़ा लें तब पूरे शरीर पर मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलें। इससे त्वचा मुलायम बनी रहेगी और रंग भी हल्का हो जाएगा।
माइल्ड सोप का प्रयोग करें
हार्ड सोप लगाने से त्वचा और भी ज्यादा रूखी और एलर्जी पैदा करने वाली बन जाएगी। साबुन को तुरंत ही ना लगाएं, सबसे पहले त्वचा पर तेल लगाएं।
तेल लगाइये
शरीर के जिस भी हिस्से पर रंग इकठ्ठा हो गया है, वहां पर तेल लगाएं और फिर उसे माइल्ड सोप से धो लें।
बालों की मसाज
अपने बालों की जंडों से ले कर टिप तक हेयर मसाज करें। इससे बालों से रंग छुड़ाने में और भी ज्यादा आसानी होगी।
गंदे कपड़े पहनें
होली खेलने के बाद भी पुराने कपड़े पहने क्योंकि शरीर से धीरे धीरे रंग छूटता रहता है।
नींबू का प्रयोग
बालों से रंग साफ करने के लिये मग में पानी के साथ नींबू का रस मिला लें। फिर इससे अपने बालों को धोएं।
हिना लगाएं
बालों में हिना पाउडर लगाएं। इससे बालों का रंग बरकरार रहेगा और वह टूटेगें भी नहीं।
English summary
Holi Skin And Hair Care
The synthetic colours used are difficult to remove from skin and hair. Remember these skin and hair care tips to remove Holi colours easily.