वरदान है तुलसी, जानिए तुलसी के 8 बड़े फायदे
पौराणिक महत्व से अलग तुलसी एक मानी हुई औषधि भी है. जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों में किया जाता है. सर्दी-खांसी से लेकर कई बड़ी और भयंकर बीमारियों में भी एक कारगर औषधि है.
तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में एक पवित्र पौधा माना गया है। यह कोई साधारण पौधा नहीं, बल्कि एक औषधीय पौधा है। आज हम आपको इसके गुण बताएंगे।
तुलसी के पौधे को लगाने के फायदे
पेड़ पौधे हम सभी की जिंदगी में एक अलग ही महत्व रखते हैं। पेड़ पौधो की बदौलत ही हमे फल सब्जियां और ऑक्सीजन तक प्राप्त होती है। हिंदू सभ्यता में कुछ पेड़ पौधों को विशेष दर्जा दिया जाता है। लेकिन यह क्यों दिया जाता है शायद ही इस बात से आप परिचित होंगे। आज हम आपको बताएंगे तुलसी के पौधे की कुछ ऐसी बातें जिन्हे जानकर आप भी इस पौधे को अपने घर में लगाने के इच्छुक हो जाएंगे।
तुलसी के पौधे के बहुत से फायदे हैं। तुलसी का पौधा खाँसी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारियों से हमें राहत दिलाता है। इसकी कुछ पत्तियां चाय में डाल कर पीने से हमे इन बीमारियों से तुरंत आराम मिल जाता है। कहा तो यह भी जाता है कि कहीं कहीं जमीन के नीचे नाकारात्मक स्ट्रीम यानी झिर होती है और अगर यह स्ट्रीम दुकान, घर या फैक्ट्री पर हो तो आप कुछ ऐसे (ह्दय रोग, मधुमेह, लकवा और केंसर) गंभीर रोगों का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप तुलसी का पौधा अपने घर या ऑफिस में लगाएंगे तो वहां पर से इस नाकारात्मक स्ट्रीम का असर बिलकुल खत्म हो जाएगा।
तुलसी के पौधे के घर में होने से आपको ताजगी और शांति का अनुभव होता है। जिसके जरिए आपके अंदर एक सकारात्मकता बनी रहती है और जब भी आप कोई कार्य करते हैं तो उसमे अपनी पूरी ऊर्जा झोक देते हैं। जिसकी वजह से आपको अपनी जिंदगी में बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं। तुलसी के पौधे के घर में रहने से धन की प्राप्ति भी होती है। साथ ही यह पौधा रोग फैलाने वाले कीटाणुओं का भी अंत कर देता है। जिसके कारण आपकी जिंदगी स्वस्थ्य और खुशहाल तरीके से व्यतीत होती है।
जानिए तुलसी के पौधे के क्या हैं औषधीय गुण
आयुर्वेद में तुलसी के पौधे के हर भाग को स्वास्थ्य के लिहाज से फायदेमंद बताया गया है. तुलसी की जड़, उसकी शाखाएं, पत्ती और बीज सभी का अपना-अपना महत्व है. आमतौर पर घरों में दो तरह की तुलसी देखने को मिलती है. एक जिसकी पत्तियों का रंग थोड़ा गहरा होता है औ दूसरा जिसकी पत्तियों का रंग हल्का होता है.
यौन-रोगों की दवाइयां बनाने में तुलसी खास तौर पर इस्तेमाल की जाती है. तुलसी के कुछ अनदेखे फायदे इस प्रकार हैं:
1. यौन रोगों के इलाज में
पुरुषों में शारीरिक कमजोरी होने पर तुलसी के बीज का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. इसके अलावा यौन-दुर्बलता और नपुंसकता में भी इसके बीज का नियमित इस्तेमाल फायदेमंद रहता है.
2. अनियमित पीरियड्स की समस्या में
अक्सर महिलाओं को पीरियड्स में अनियमितता की शिकायत हो जाती है. ऐसे में तुलसी के बीज का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है. मासिक चक्र की अनियमितता को दूर करने के लिए तुलसी के पत्तों का भी नियमित किया जा सकता है.
3. सर्दी में खास
अगर आपको सर्दी या फिर हल्का बुखार है तो मिश्री, काली मिर्च और तुलसी के पत्ते को पानी में अच्छी तरह से पकाकर उसका काढ़ा पीने से फायदा होता है. आप चाहें तो इसकी गोलियां बनाकर भी खा सकते हैं.
4. दस्त होने पर
अगर आप दस्त से परेशान हैं तो तुलसी के पत्तों का इलाज आपको फायदा देगा. तुलसी के पत्तों को जीरे के साथ मिलाकर पीस लें. इसके बाद उसे दिन में 3-4 बार चाटते रहें. ऐसा करने से दस्त रुक जाती है.
5. सांस की दुर्गंध दूर करने के लिए
सांस की दु्र्गंध को दूर करने में भी तुलसी के पत्ते काफी फायदेमंद होते हैं और नेचुरल होने की वजह से इसका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता है. अगर आपके मुंह से बदबू आ रही हो तो तुलसी के कुछ पत्तों को चबा लें. ऐसा करने से दुर्गंध चली जाती है.
6. चोट लग जाने पर
अगर आपको कहीं चोट लग गई हो तो तुलसी के पत्ते को फिटकरी के साथ मिलाकर लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है. तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं जो घाव को पकने नहीं देता है. इसके अलावा तुलसी के पत्ते को तेल में मिलाकर लगाने से जलन भी कम होती है.
7. चेहरे की चमक के लिए
त्वचा संबंधी रोगों में तुलसी खासकर फायदेमंद है. इसके इस्तेमाल से कील-मुहांसे खत्म हो जाते हैं और चेहरा साफ होता है.
8. कैंसर के इलाज में
कई शोधों में तुलसी के बीज को कैंसर के इलाज में भी कारगर बताया गया है . हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
प्राकृतिक महत्त्व
जिस घर में तुलसी का पौधा लहलहा रहा हों वहां आकाशीय बिजली का प्रकोप नहीं होता। घर बनाते समय नींव में घड़े में हल्दी से रंगे कपड़े में तुलसी की जड़ रखने से उस घर पर बिजली गिरने का डर नहीं होता। तुलसी का पौधा जहां लगा हो वहा आसपास सांप बिच्छू जैसे ज़हरीले जीव नहीं आते। तुलसी का पौधा दिन रात आक्सीजन देता है, प्रदूषण दूर करता है। तुलसी के पौधे का वातावरण में अनुकूल प्रभाव पड़ता है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि प्रत्येक घर में एक तुलसी का पौधा ज़रूर हो समाजसेवा का इससे अच्छा, सुलभता, सुगमता और निशुल्क उपलब्ध होने वाला और क्या उपाय हो सकता है।
Tag : tulasi, health, benefits of tulasi, how to use tulasi, home remedies, तुलसी का औषधीय महत्त्व, use of tulsi plant, जानिए तुलसी के पौधे के क्या हैं औषधीय गुण.
You May Be Interested IN