भारत के सबसे हॉन्टेड माने जाने मशहूर हाईवे
कैसा लगेगा जब आप किसी हाईवे से गुजर रहे हो और अचानक आपको अजीब सा महसूस हो. कोई डरावना सा साया दिखाई दे या कुछ अजीबोगरीब आवाजें सुनाई दें. बेशक एक पल के लिए आप डर जायेंगे. पर हमारे देश में ऐसी कई जगह हैं जहाँ से गुजरने पर कई लोग अजीब-अजीब तरह के अनुभवों का सामना करते हैं.
इन बातों में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि तो नहीं की जा सकती पर ये किस्से थोड़े डरावने और रोचक तो होते ही हैं. आइये आपको बताते हैं भारत के ऐसे ही मशहूर कुछ हॉन्टेड हाईवे के बारे में:
कसारा घाटः मुंबई-नासिक हाईवे (Kasara Ghat: Mumbai Nashik Highway):
मुंबई-नासिक हाईवे का कसारा घाट में अजीब सी चीजें दिखने और अहसास होने के कई किस्से सामने आ चुके हैं. सड़क के दोनों ओर घने पेड़ होने से रात के वक्त यह रास्ता बेहद डरावना हो जाता है इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों का मानना है कि यहाँ से गुजरते समय कभी किसी को बिना सिर की बुजुर्ग महिला दिखती है, तो किसी को पेड़ पर बैठा हुआ बुजुर्ग.
स्टेट हाईवे-49, ईस्ट कोस्ट रोड (State Highway-49, East coast road):
स्टेट हाईवे-49 को नाम से East Coast Road (ECR) भी जाना जाता है. यह दो लाइन का हाईवे है जो पश्चिम बंगाल को तमिल से जोड़ता है, चेन्नई से पांडिचेरी के बीच का ये रास्ता काफी डरावना माना जाता है, खासकर रात में. यहाँ से गुजरने वाले ड्राइवरों का कहना है कि रात में यहाँ अचानक एक सफेद साड़ी पहनी औरत दिखाई देती है, उसके दिखने के बाद उनकी रीढ़ की हड्डी के नीचे कंपन महसूस होता है जिससे उनका ध्यान टूट जाता है और एक्सीडेंट हो जाता है. औरत दिखने के बाद ही ड्राइवरों को महसूस होता है कि रात का तापमान अचानक गिर रहा है और रोड भी सिकुड़ रही है.
दिल्ली कंटोनमेंट रोड (Delhi Cantonment Road):
दिल्ली कंटोनमेंट रोड से गुजरने वालों का भी यही मानना है कि इस रास्ते पर उन्हें सफेद साड़ी वाली औरत दिखती है. दिल्ली के लोगों के लिए तो यह रास्ता पहले से ही हॉन्टेड है. उन्हें इस रास्ते से गुजरते वक्त हमेशा डर लगता है, उनका मानना है कि ऐसा कोई नहीं जो इस रास्ते से गुज़रा हो और उसे यह महिला न दिखाई दी हो.
मार्वे-मड आइलैंड रोड (Marve-Mud Island Mumbai):
मार्वे-मड आइलैंड रोड ही डरावना है. मुंबई का मड आइलैंड दिखने में जितना खूबसूरत है, इस रास्ते से वहां तक पहुंचना उतना ही डरावना. यह रोड काफी पतली पतली और सुनसान है. इस रास्ते से गुजरने वाले ड्राइवरों ने बताया है कि रात में इस रास्ते से गुजरने पर उन्हें डरावनी आवाजों के साथ दुल्हन का जोड़ा पहने एक औरत दिखाई देती है.
ब्लू क्रास रोड (Blue Cross Road):
चेन्नई की ब्लू क्रास रोड पर suicide के केस अचानक बढ़ गये हैं. अंधेरा होने पर लोगों ने अनजानी सफेद आकृति दिखने की बात बताई है, जो काफी दूर तक उनके साथ चलती है. लोगों का कहना है कि ये उन आत्महत्या करने वालों की आत्माएं हैं, जो रात में यहाँ घूमती हैं.
कशेदी घाटः मुंबई-गोआ हाईवे (Kashedi Ghat- Mumbai-Goa Highway):
मुंबई-गोआ हाईवे का कशेदी घाट का यह इलाका भी काफी डरावना है. यहां अब हुए सैकड़ों हादसों में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ट्रक का गिरना, बस पलट जाना और लोगों की मौत होना सामान्य बात हो गयी है. जो लोग किसी तरह बच कर निकल गए, वे बताते हैं कि रात के वक्त चलती गाड़ी के सामने अचानक एक व्यक्ति आ जाता है और गाड़ी रोकने का इशारा करता है, जिससे संतुलन बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है. जो ड्राइवर नहीं रुकते उनका एक्सीडेंट हो जाता है.
You May Be Interested IN