A Smart Gateway to India…You’ll love it!
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
जिन्दगी जीने के लिए एक ब्रेक है जरुरी

हम जब से पैदा होते हैं तब से एक रेस में शामिल हो जाते हैं. बचपन तो जाने कब निकल जाता है. थोड़ा बड़े होते हैं तो स्टडी में सबसे आगे निकलने की रेस. स्टडी के बाद अच्छी जॉब के लिए रेस. जॉब मिल गयी तो प्रमोशन के लिए रेस. पूरी जिन्दगी सामने-सामने निकल जाती है और हम बस रेस में लगे रहते हैं. जिन्दगी का लुत्फ़ उठाना तो भूल ही जाते हैं. ना कभी खुद के साथ वक्त बिताया, ना अपनों के साथ. कितनी ख्वाहिशें दबी हैं दिल में पर पूरा करने का वक्त किसके पास है? है ना!! यही तो सबसे बड़ी भूल कर देते हैं हम. वक्त हमारा ही है, ये हम पर निर्भर है कि हम उसे कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं.

बेशक काम करना जरुरी है पर काम के लिए लाइफ को एन्जॉय न करना और अपनी हॉबी को भुला देना ठीक नहीं है. हमें अपने काम से थोड़े-थोड़े समय के लिए ब्रेक लेकर वो चीजे कीजिए जो आपको असल में ख़ुशी देते हैं.

take-a-break-from-your-work-to-enjoy-your-life

ना जाने कितना टाइम हो गया कि आप खुलकर नहीं हँसे. एक बार अपनी सारी परेशानी भुलाकर बच्चों की तरह बेपरवाह हंसकर देखिये.

take-a-break-from-your-work-to-enjoy-your-life

कहीं अकेले घूमने निकल पड़िए. इस सफर के दौरान आपको अपने बारे में कई नयी बातें पता चलेंगी. जिनके बारे में आप अब तक अन्जान थे.

take-a-break-from-your-work-to-enjoy-your-life

अपना पसंदीदा म्यूजिक सुनिए और दुनिया की सारी टेंशन भूल जाइये.

take-a-break-from-your-work-to-enjoy-your-life

जो भी हॉबी या ख्वाहिश आपके अंदर बचपन से दबी रह गयी है उसे बाहर निकालिए. चाहे वो कुछ भी हो बस कर डालिए, अपने लिए.

take-a-break-from-your-work-to-enjoy-your-life

तो अपने आप के लिए थोड़ा वक्त निकालिए और खुली बाहों से जिन्दगी का स्वागत कीजिए. फिर देखिये ये छोटे-छोटे ब्रेक आपके अंदर गजब की ऊर्जा भर देंगे और आप हर बार एक नए जोश के साथ अपने काम को भी एन्जॉय करने लगेंगे.

You May Be Interested IN
A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):