« Home
वास्तु शास्त्र टिप्स | Special Vaastu Shastra Tips For Your Home in Hindi.
आंतरिक वास्तु एवं साज-सज्जा | Interior Architecture And Decoration By Vastu Shastra.
» आंतरिक साज-सज्जा: सोफा कहां रखें? (Interior Decoration: Where To Place Sofa?)
घर की बैठक (Drawing Room) में सोफा या सजावटी फर्नीचर कभी भी पूर्वी, या उत्तरी दीवार की ओर नहीं रखें। सोफा हमेशा घर की पश्चिमी या दक्षिण दीवार के सहारे रखें।
यदि परिस्थितियां साथ न दे एवं सोफा पूर्वी दीवार, या उत्तरी दीवार पर ही ठीक बैठता हो, तो उसे इन दीवारों से 6‘‘ इंच की दूरी पर रखें। इससे दोष नगण्य हो जाएगा।
चित्र अ देखें।
आपकी बैठक (Drawing Room) में पूर्व और उत्तर दिशा में ज्यादा खाली जगह होनी चाहिए। घर में भी यही नियम लागू होता है।