वास्तु दोष शमन | Vastu Dosh Remedy
9. पवन चक्की और दिशादर्शक यंत्र (Windmills, Whirlings & Weather Wanes)
हवा से चलने वाले संयंत्र पवन चक्की, दिशासूचक यंत्र और अन्य तेज गति से फड़फड़ाने वाले वायु प्रवाहसूचक यंत्र, घरों के ऊपर और बाहर इस तरीके से लगाये जाते है कि पड़ोस के बडे़ भवन अथवा राजमार्ग वेध का दुष्प्रभाव गृहस्वामी पर न पड़े।
10. भारी पत्थर एवं मूर्तियां: (Stone statutes & heavy objects)
कई बार घर-कारखाने की विशेष दिशा और कोण को भारी करने के लिए भारी पत्थरों, चट्टानों एवं मूर्तियों का सहारा लिया जाता है। इनको सही ढंग से, वास्तु नियमों के अनुसार, लगाने से गृहस्वामी के धंधे और रोजगार में स्थायित्व आ जाता है। कई बार तो पति-पत्नी के अलगाव, निरंतर यात्राएं एवं अस्थायित्व की भावना, वांछित दिशा कोण को भारी करने पर, अदृश्य ढंग से स्वतः ही समाप्त हो जाते है।
11. भारी विद्युतीय संयंत्र (Electrical Power)
उद्योग, कारखानों और दुकानों में भारी विद्युत संयंत्रों को ठीक ढंग और सही दिशा में स्थापित करने से अनेक समस्याओं का स्वतः ही समाधान हो जाता है। कारखाने में जेनरेटर-बॉयलर, फर्नेस-भट्टियों को सही ढंग से लगाने पर विद्युत शक्ति बराबर रहती है, बिजली जाती नहीं है। इसी प्रकार घरों में भी बिजली का मोटर, कपड़े धोने की मशीन, फ्रिज, टेलीविजन इत्यादि विद्युत उपकरणों को सही ढंग से लगाने पर घर के सदस्यों की पाचन शक्ति एवं ऊर्जा बराबर सही स्थिति में बनी रहती है।
12. बांस और बांसुरी (Bamboo & Flutes)
चीन एवं मध्य एशिया में बांस ;ठंउइववद्ध का बड़ा भारी धार्मिक महत्व है। बांस की बनी बांसुरी शांति, शुभ समाचार, स्थायित्व और स्थिरता का प्रतीक मानी जाती है। इसलिए घर-कार्यालय एवं व्यापार-कक्ष में इसे स्थापित किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि बांसुरी में एक के ऊपर एक श्रृंखलाबद्ध बने हुए छेद, भवन को मंजिल-दर-मंजिल, सुरक्षित रखते है।
भवन में बीम (Beam) से बचाव के लिए यदि दो बांसुरियां लाल कपड़े में लपेट कर त्रिकोणाकृति में बीच के दोनों ओर लटका दिया जाए, तो बीम के दोष का शमन हो जाता है। पर ध्यान रहे, बांसुरी का मुंह नीचे की ओर होना चाहिए। बांसुरी (Flute) उन्नति, प्रगति एवं सकारात्मक सद्गुणों की परिवृद्धि की सूचना देती है। जापान, मलेशिया, हांगकांग, ताइवान और चीन के आवासीय घरों में इसे तलवार की तरह लटकाया और सजाया-संवारा जाता है, ताकि बुरी आत्माएं, चोर-डाकू एवं बुरे लोगों से घर सुरक्षित रहे। बांसुरी की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब उसे हाथ में ले कर हिलाया जाता है, तो बुरी आत्माएं भाग जाती है और जब इसे बजाया जाता है तो ऐसी मान्यता है कि घरों मे शुभ चुंबकीय प्रवाह ;डपबतवबवेउवे ैवनदक ॅंअमेद्ध का प्रवेश होता है।
भगवान कृष्ण की सहचरी इस बांसुरी की जितनी मान्यता भारत में नहीं है, उससे कहीं हजार गुना अधिक मान्यता चीनी प्रदेशों में है, जहां बांसुरी वास्तु दोष प्रशमन का मुख्य माध्यम है।