भारत के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य जो आपने कभी नहीं सुने होंगे ! | Interesting & Amazing Facts About India in Hindi
क्या है भारत चीन डोकाला सीमा विवाद, जानिए…
भारत को विभिन्न संस्कृतियों का देश माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है भारत में कुछ ऐसे अंजान तथ्य है। जिनसे आप अभी तक अवगत नहीं है और जिसे जानकर आप हैरान हो जाएगें तो आइए जानिए उन आश्चर्यजनक तथ्यों के बारे में जो आपने कभी नहीं सुने होंगे। …
भारत विविधताओं से भरा देश है। यहाँ पर कई ऐसी चीज़े मौजूद हैं, जो विश्व भर में कहीं नहीं पायीं जा सकती और इसी वजह से यह देश विश्व भर में बहुत विख्यात है। इस देश में विभिन्न तरह की संस्कृतियाँ एक साथ घुल मिल कर इस देश का सौंदर्य और भी अधिक बढ़ा देती हैं। यहाँ पर कला, संस्कृति और विभिन्न प्रतिभाओं का एक दिलचस्प नमूना देखने मिलता है।
महत्वपूर्ण रोचक तथ्य भारत के बारे में | Interesting Facts About India in Hindi
यूँ तो भारत में आपको बहुत से दिलचस्प और आश्चर्यजनक तथ्य मिलेंगे जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे। आज हम आपके लिए उन्ही में से कुछ तथ्य लेकर आये है।
भारत के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य (Amazing Facts About India in hindi)
यहाँ पर इस देश से सम्बंधित विभिन्न तथ्यों का वर्णन किया जा रहा है, जिसे जान कर आप हैरान रह जायेंगे..
- तैरने वाला पोस्ट ऑफिस : भारत में इन्टरनेट की सुदृढ़ व्यवस्था के बाद भी यहाँ पर अब तक डाक व्यवस्था चल रही है. भारत की डाक व्यवस्था में लगभग 1,55,000 पोस्ट ऑफिस मौजूद हैं. इस तरह से 7,175 लोगों पर एक पोस्ट ऑफिस की सुविधा है. डल झील में एक डाकघर ऐसा है, जो डल झील में तैरता रहता है. इसका उदघाटन अगस्त 2011 में किया गया था. यह नेहरु पार्क पोस्ट ऑफिस है, जिसका पिनकोड 190001 है.
- कुम्भ का मेला : कुम्भ मेला भारत के विशेष आकर्षणों में एक है. इस मेले के समय सभी श्रद्धालु गंगा स्नान करते है. यह मेला हरिद्वार का कुम्भ मेला, इलाहाबाद कुम्भ मेला, नासिक कुम्भ मेला (त्रिम्बकेश्वर सिंहस्थ), उज्जैन सिंहस्थ आदि इसी उत्सव के अंतर्गत आते हैं. इस मेले की सबसे ख़ास बात ये है कि यह प्रति 12 वर्ष में एक बार होता है, जिसमे देश विदेश के कई श्रद्धालू शामिल होते हैं. साल 2011 में होने वाले कुम्भ मेले में 75 मिलियन श्रद्धाललु शामिल हुए थे. कुंभ मेला इतना विशाल होता है की उसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है.
यह भी देखे.. भारत के लोकप्रिय मेले | Big And Famous Fairs In India
- सर्वोच्च क्रिकेट ग्राउंड : भारत में क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है. यहाँ के सभी बच्चो से लेकर बूढों तक क्रिकेट में और इसकी ख़बरों में दिलचस्पी लेते हैं. बहरत में एक ऐसा क्रिकेट मैदान है, जो बहुत ऊंचाई पर बनाया गया है और लोग वहाँ पर क्रिकेट खेलते भी हैं. समुद्रतल से लगभग 2444 मीटर की उंचाई पर मौजूद यह क्रिकेट ग्राउंड हिमाचल प्रदेश के चिल नामक स्थान पर है. इसका निर्माण वर्ष 1893 में किया गया था. यह चिल मिलिट्री स्कूल के अंतर्गत आता है.
- शैम्पू की अवधारणा : शैम्पू की धारणा सबसे पहले भारत में ही शुरू हुई. शैम्पू पहली बार भारत में ब्रिटेन औपनिवेशिक काल में बना था. शैम्पू शब्द की उत्पति भी हिंदी का एक शब्द ‘चम्पू” से बना है. आरम्भ में यह एक आयुर्वेदिक उपचार के रूप में प्रयोग किया जाता था, जिससे तनाव और थकान दूर हो जाती थी. किन्तु बाद में इस शब्द का अर्थ बदलकर बालों में साबुन लगाना हो गया. कैसी हर्बर्ट पहले शैम्पू निर्माता हुए. आधुनिक शैम्पू का आविर्भाव वर्ष 1930 में हुआ. रूलर, शैम्पू और शर्ट के बटन का अविष्कार भारतीयों ने ही किया था.
- भारतीय कबड्डी टीम ने अबतक सभी विश्वकप को अपने नाम कराया : कबड्डी एक बहुत ही दिलचस्प खेल है, जिसे अब विश्व भर में खेला जाने लगा है. इसी तरह पिछले 20 वर्षों में कबड्डी के 5 विश्व कप का आयोजन हुआ. इन पांचो कबड्डी विश्वकप टूर्नामेंट में भारत ने पाँचों विश्वकप अपने नाम किया. भारत की महिला कबड्डी टीम ने भी अब तक आयोजित सभी विश्वकप को अपने नाम किया है. इस तरह से भारत अभी तक कबड्डी के लिए विश्व चैंपियन बना हुआ है.
- स्विट्ज़रलैंड का साइंस डे डॉ कलाम को समर्पित है : भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्व प्रसिद्द व्यक्तित्व थे. इन्होने शिक्षा में और विज्ञान के प्रसार में खूब काम किया. भारत में पहली बार अग्नि-शस्त्रों का निर्माण भी इन्हीं के द्वारा किया गया. इन्होने विश्वभर में भारत का नाम रौशन किया. स्विटज़रलैंड में मनाया जाने वाला विज्ञान दिवस इन्हीं को समर्पित किया है. अतः इस देश में प्रतिवर्ष साइंस डे के दिन डॉ कलाम को याद किया जाता है. यह दिवस स्विट्ज़रलैंड में 26 मई को मनाया जाता है.
- भारत के प्रथम राष्ट्रपति ने अपने वेतन का सिर्फ 50% हिस्सा लिया : भारत को आज़ादी प्राप्त होने के बाद यहाँ पर विकास की आवश्यकता थी. आज़ादी मिलने के बाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद बने. उन्होंने अपने वेतन का सिर्फ 50% हिस्सा लिया और कहा इससे ज्यादा की उन्हें आवश्यकता नहीं है. अपने बारह वर्ष के कार्यकाल के दौरान इन्होने अपने वेतन का सिर्फ 25% ही लिया और बाक़ी राशि को देश हित के लिए छोड़ दिया. इस समय इनका वेतन महज रू 10,000 रूपए था.
- भारत का पहला रॉकेट लौन्चिंग स्टेशन तक साइकिल से ले जाया गया : भारत का पहला रॉकेट जो कि अंतरिक्ष में भेजा जाने वाला था, उसे उसके लौन्चिंग स्टेशन तक साइकिल से ले जाया गया. भारत का पहला रॉकेट साल 1963 में बन कर तैयार हुआ था. यह रॉकेट इतना हल्का और छोटा बनाया गया था कि इसे साइकिल से कहीं पर भी ले जाया जा सकता था. रॉकेट साइंस के क्षेत्र में ये भारत और इसरो की पहली सफलता थी. इस रॉकेट को थुम्बा इक्वेटोरियल लौन्चिंग स्टेशन से अंतरिक्ष में भेजा गया. इसके बाद इसरो ने लगभग 350 रॉकेट बनाए.
- भारत अंग्रेजी बोलने वाला विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है : यह एक विस्मय वाली बात है कि भारत अंग्रेजी बोलने वाला विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है. इस आंकड़े में भारत से आगे सिर्फ संयुक्त राष्ट्र अमेरिका है. भारत में हिन्दी के साथ अंग्रेजी का भीं खूब इस्तेमाल होता है. कई ऑफिसियल सरकारी कामों में भी अब इसका प्रयोग होने लगा है. यहाँ के लोगों में शिक्षा का प्रसार बहुत जल्द हुआ है, तथा कई विषयों का ज्ञान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी में ही प्राप्त हो सकता है. अतः यहाँ पर अंग्रेजी भी बहुत अच्छे से बोली जाने वाली भाषा हो गयी.
- भारत में विश्व के सबसे अधिक शाकाहारी वास करते हैं : भारत शुरू से ही विश्व भर के लिए धर्म और आध्यात्म का केंद्र रहा है. यहाँ पर कई महात्माओं ने समय समय पर जन्म लिया और लोगों को जीवन का सार समझाया. यहाँ पर न्याय- अन्याय पर भी काफ़ी चर्चाएँ होती रही है. अतः यहाँ पर रहने वाले कई धार्मिक लोग मांसाहार का भक्षण नहीं करते. ऐसे लोग अपना जीवन शुद्ध और सात्विक तरह से व्यतीत करते है, और कभी भी मांसाहार ग्रहण नहीं करते हैं. इसी कारण पिज्जा हट को यहाँ अपन शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरंट शुरू करना पड़ा और KFC को भी भारत में शाकाहारी मेनू शुरू करना पड़ा.
- विश्व का सर्वाधिक दूध उत्पन्न करने वाला देश : भारत एक कृषि प्रधान देश है, अतः यहाँ पर पशुपालन को भी खूब महत्त्व प्राप्त हुआ है. इसी वजह से यहाँ के गाँव में लगभग सभी के घरों में गाय अथवा भैंस पायी जाती हैं. यही कारण है कि यहाँ पर दूध तथा दूध से बनी सामग्रियों की कमी नहीं होती है. वर्ष 2014 के गणना के अनुसार भारत में 132.4 मिलियन टन दूध उत्पादित किया था, जो विश्व भर के किसी भी देश में उत्पन्न किये गये दूध से अधिक था.
- हीरा पहली बार भारत में पाया गया : हीरे का अविर्भाव पहली भार भारत में हुआ. संस्कृत में इसे वज्र कहा जाता है, जिसे भगवान इन्द्र का अस्त्र माना गया है. चौथी शाताबी ईपू के इतिहासों में हीरे का वर्णन पहली बार किया जाता है. यहाँ के बाद यूरोप में भी हीरे पाए जाने लगे 13 वें शताब्दी के आस पास इसका प्रयोग ज्वेलरी के लिये किया जाने लगा. 18 वी सदी के आस पास भारत विश्व का सबसे अधिक हीरा उत्पाद करने वाला देश था. इस समय भी भारत में हीरे का व्यापार बहुत स्वस्थ तरह से चल रहा है.
- ध्यानचंद को जर्मनी की नागरिकता का प्रस्ताव मिला था : ध्यानचंद हॉकी के बहुत बड़े खिलाड़ी थे. इन्हें हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है. साल 1936 में बर्लिन विश्व कप के दौरान भारत ने ध्यानचंद के नेतृत्व में जर्मनी को 8-1 से हराया था. इसके बाद हिटलर ने हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद को बुलावा भेजा. हिटलर ने उन्हें कहा कि यदि वे जर्मनी की तरफ से हॉकी खेलने के लिए राज़ी हो जाते हैं, तो उन्हें जर्मनी की नागरिकता दी जायेगी और साथ ही जर्मनी मिलिट्री में एक ऊंचा ओहदा भी दिया जाएगा. किन्तु ध्यानचंद ने हिटलर के इस प्रास्ताव को अस्वीकार कर दिया था.
- फ्रेडी मरकरी और बेन किंग्सले भारतीय मूल के हैं : विश्व प्रसिद्द क्वीन बैंड के जाने माने गायक फ्रेड्डी मरकरी का जन्म एक पारसी परिवार में फर्रोख बुल्सरा के नाम से हुआ था. वहीं दूसरी तरफ़ जाने माने ऑस्कर अवार्ड प्राप्त हॉलीवुड स्तर बेन किंग्सले का जन्म कृष्ण पंडित भांजी के नाम से हुआ था.
- हावेल एक भारतीय कंपनी है : नाम से हालाँकि एक विदेशी कम्पनी लगती है, किन्तु इलेक्ट्रिक वायर बनाने वाली कॉम्पनी हावेल एक भारतीय ब्रांड है. इसे इसके तात्कालिक मालिक द्वारा महज 10 लाख रूपए में ख़रीदा गया था. इस ब्रांड का नाम आज भी इसके पुराने मालिक हवेली राम गुप्ता के नाम पर चल रहा है.
- भारत में हाथियों के लिए स्पा की सुविधा है : प्रति वर्ष भारत के पुन्नाथूर कट्टा के ‘एलीफैंट यार्ड रेजुवेनेशन सेंटर’ में हाथियों को एक अच्छा स्पा ट्रीटमेंट दिया जाता है. यह स्थान केरल के गुरुवायुरप्पन हिन्दू मंदिर के अंतर्गत आता है. यहाँ पर 59 हाथियों को स्पा दिया जाता है. इस स्पा के दौरान सभी 59 बड़े बड़े हाथी पानी में आराम करते रहते हैं और लोग इन्हें स्क्रब आदि करते हैं. इस मंदिर के पूजा पाठ आदि में हाथियों का बहुत बड़ा महत्व है.
- विश्व का सबसे बड़ा परिवार भारत में हैं : भारत के एक राज्य मिज़ोरम के एक ग्राम बक्तावत में विश्व का सबसे बड़ा परिवार है. यहाँ के निवासी ज़ोना चाना की कुल 39 पत्नियाँ हैं. इन पत्नियों से इन्हें कुल 94 बच्चे, 14 बहुएँ और 33 नाती- पोते भी हैं. पूरा परिवार कम से कम 100 कमरों में निवास करता है, जो कि 4 तल्लों में बना हुआ है.
- एक जंगल में केवल एक व्यक्ति के वोट देने के लिए पोलिंग बूथ का निर्माण किया गया है : गुजरात के गिर वन में महंत भारतदास दर्शन दास रहते हैं. इस वन में ये अकेले वास करते हैं, और विभिन्न तरह के चुनावों के दौरान सिर्फ इनके वोट देने के लिए ही एक पोलिंग बूथ की स्थापना की जाती है. इससे यह पता चलता है कि भारत में गणतंत्र का कितना महत्त्व है.
- सबसे बड़ी शव यात्रा भारत में हुई थी : विश्व का सबसे बड़ी शव यात्रा भारत के चेन्नई के हुई थी. यह शव यात्रा तमिलनाडु के पूर्व मुख्य मंत्री सीएन अन्नादुराई की थी. उनकी शव यात्रा में लगभग 15 मिलियन लोगों ने हिस्सा लिया था. अन्नादुराई एक बहुत अच्छे लेखक और प्रवक्ता थे. इन्हें इस लिए भी याद किया जाता है कि इन्होने हिंदी को न मानकर तमिल को अपने राज्य की औपचारिक भाषा के रूप में चयन किया था.
- हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है : हिंदी भारत में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा है. समय समय पर इसे राष्ट्रीय भाषा बनाने के मुद्दे पर कई राजनैतिक दलों ने अपने स्वार्थ भी साधे हैं, किन्तु देश में विभिन्न तरह की भाषाएं होने की वजह से हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं बनायी जा सकी है. हालाँकि यहाँ के सभी कार्य हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में होते हैं. भारत के किसी भी राज्य में वहाँ की स्थानीय भाषा के साथ हिंदी और अंग्रेजी को भी प्रयोग में लाया जाता है. अतः भारत में अभी तक हिंदी को राष्ट्रीय भाषा का दर्ज़ा नहीं मिला है.
- विश्व का पहला विश्वविश्वविद्यालय भारत में स्थापित हुआ : ऐसा माना जाता है कि विश्व का पहला विश्व विद्यालय मगध के तक्षशिला में स्थापित किया गया था. इस विश्वविद्यालय का नाम तक्षशिला विश्वविद्यालय था, जिसे 800 ईपू में स्थापित किया गया था. यह विश्वविद्यालय 800 ईपू से 550 ईपू तक चलता रहा, जिसमे देश विदेश के कई विद्यार्थी विभिन्न विषयों में ज्ञानअर्जन किया करते थे. इस विश्वविद्यालय में गणित, आयुर्वेद, ज्योतिष, अंतरिक्ष विज्ञान, संगीत, नृत्य आदि का ज्ञान दिया जाता था.
- विश्व का सबसे बड़ा विद्यालय भारत में स्थित है : आज के समय विश्व का सबसे बड़ा विद्यालय भारत में स्थित है. यह भारत के लखनऊ में स्थित है, जिसका नाम सिटी मोंटेसरी स्कूल है. इस विद्यालय में कम से कम 45 हज़ार छात्र हैं. विद्यालय में शिक्षकों की संख्या 2500, 1000 क्लासरूम और 11 क्रिकेट टीमें मौजूद हैं.
- चीनी का निर्माण भारत में हुआ था : भारत विश्व का पहला देश था, जहाँ पर चीनी का पहली बार रिफाइंड चीनी बनाया गया. इसके बाद विदेश से आने वाले कई लोग इस प्रक्रिया को समझ कर अपने देशों में चीनी का निर्माण करने लगे.
- विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर भारत में बनने जा रहा है : भारत के उत्तरप्रदेश के वृंदावन में विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर बनने जा रहा है. जिसका नाम वृंदावन चंद्रोदय मंदिर है.
- आयुर्वेद : आयुर्वेद मानव जाति के लिए ज्ञात सबसे आरंभिक चिकित्सा शाखा है। शाखा विज्ञान के जनक माने जाने वाले चरक में 2500 वर्ष पहले आयुर्वेद का समेकन किया था।
- कर्मनासा नदी : कर्मनासा नदी को भारत की शापित नदी कहा जाता है और और ऐसा कहा जाता है की उसके पानी को छूने से आपका विनाश हो सकता है. उस नदी के आस-पास रहने वाले लोग भी केवल सूखे फल ही खाते है क्योकि खाने बनाने के लिये भी पानी की ही जरुरत होती है.
- चुम्बकीय पहाड़ी : भारत में लद्दाख के लेह के पास स्थित एक चुम्बकीय पहाड़ी एक गुरुत्वाकर्षण पहाड़ी के समान है। वह पहाड़ी आसानी से कारो को अपनी तरफ खींचती है और ऊपर चढाने में सहायता करती है.
- बजट : बजट के कमी के बावजूद भारत का स्पेस प्रोग्राम दुनिया के प्रमुख पांच स्पेस प्रोगाम में से एक है.
- मुंबई : मुंबई सबसे सघन शहर है। आबादी के घनत्व को कम करने के लिए निकट में ही नए शहर नवी मुंबई को बसाया गया है। यह सबसे बड़ा योजनाबद्ध तरीके से बसाया गया टाउनशिप है.
- भारतीय रेल : भारतीय रेल 13 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देती है. यह कई देशों की जनसँख्या से भी अधिक है. भारतीय रेलवे में कुल 1.4 मिलियन कर्मचारी हैं, जोकि आइसलैंड, मोनाको, वेटिकन सिटी और अन्य कुछ देशों की जनसंख्या के बराबर है.
- ताज महल : अगर भूकंप से पूरा आगरा तेहस नहस हो जाये तो भी ताज महल जो का त्यों ही बना रहेगा. उनती उसकी मजबूती है.
- गिनती : अलबर्ट आइस्टन ने कहा की हम भारत के बोहोत ऋणी है जिन्होंने हमें गिनती सिखाई. जिसके बिना कोई भी महत्वपूर्ण वैज्ञानिक शोध संभव नहीं था.
- वाराणसी : वाराणसी दुनिया का सबसे पुराना और अब तक बसा शहर है.
- मस्जिते : भारत में किसी अन्य देश के मुकाबले सबसे ज्यादा मस्जिते है जिनकी संख्या लगबग ३ लाख है.
- शनि शिंगनापुर : महाराष्ट्र के एक गाँव शनि शिंगनापुर में लोग कई सदिओं से बिना दरवाजे रह रहे है. उनका ममना यह की जो भी यहा से कुछ चुराके ले जायेगा उसे शनि देव का प्रकोप झेलना पड़ेगा.
- शतरंज : विश्वनाथन आनंद शतरंज के इतिहास के पहले ऐसे खिलाडी है जिन्होंने तिन अलग अलग फॉर्मेट में विश्व चैंपियन शिप जीती है. शतरंज की शुरुवात भी भारत से ही हुई है.
- 'स्थान मूल्य प्रणाली' और 'दशमलव प्रणाली' : शुन्य, पाई की कीमत, अलजेब्रा, क्यालक्युलस, मोतिया बिन्द की सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, हीरे तराशना, और चाँद पर पानी की खोज भी भारतीओं ने ही की थी.
- 2014 चुनाव : 2014 के चुनाव में 54 करोड़ लोगों से भी अधिक लोगों ने मतदान किया यह संख्या अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जापान के कुल आबादी से भी अधिक है.
- योग का अविष्कार : भारत ने विश्व को योग दिया जो 5 हजार साल से प्रचलित है.
- सबसे बड़ा परिवार : दुनिया का सबसे बड़ा परिवार भारत में ही रहता है जिसमे एक आदमी 39 पत्निया और 94 बच्चे शामिल है.
- मार्शल आर्ट्स : मार्शल आर्ट्स सर्वप्रथम भारत में प्रचलित हुई, बाद में बोद्ध धर्म प्रचारकों ने इसे पुरे एशिया में फैलाया.
- तक्षशिला : विश्व का पहला विश्वविध्यालय तक्षशिला है जो 700BC में स्थापित हुआ था. पुरे विश्व के 10,500 से अधिक विद्यार्थी 60 से अधिक विषयों का अध्ययन करते थे.
- नालंदा यूनिवर्सिटी : नालंदा यूनिवर्सिटी चौथी शताब्दी में बना जो शिक्षा के क्षेत्र में प्राचीन भारत की एक महान उपलब्धि थी.
- भारत में छात्रों की संख्या अमेरिका के कुल जनसँख्या के लगबग बराबर है.
- भारत ने पिछले 100000 वर्षों में किसी देश पर आगे रह कर आक्रमण नहीं किया.
- विश्व का प्रथम ग्रेनाइट से बना मंदिर बृहदेश्वर मंदिर, तंजोर, तमिलनाडु में स्थित है. मंदिर का शिखर 80 टन ग्रेनाइट के टुकड़े से बना है. जो राजराजा चोल के शासन काल (1004ई.- 1009 ई.) में, सिर्फ पांच वर्ष के अंतर्गत बना था.
- भारत 90 देशों को सॉफ्टवेर निर्यात करता है.
- रविन्द्रनाथ टैगोर ने बांग्लादेश के लिए भी राष्ट्रगीत लिखा था.
- शकुंतला देवी ने 13 अंको की दो संख्याओं(7,686,369,774,870 x 2,465,099,745,779) का गुणा मात्र 28 सेकंड में बिलकुल सही किया. इसीलिए उन्हें मानव कैलकुलेटर शीर्षक दिया गया.
- वैटिकन सिटी और मक्का को देखने जितने लोग आते है, उन दोनों को मिलाकर उससे भी ज्यादा लोग तिरुपति बालाजी मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर देखने आते है.
- मुस्लिम जनसँख्या की लिहाज से भारत तीसरे नंबर पर है.
- 2004 में, 200 महिलाओ ने कानून को अपने हाथो में लेकर और सब्जी काटने का चाकू और लालमिर्च लेकर कोर्ट आई थी और एक सीरियल रेपिस्ट का मर्डर भी किया था. जिसका नाम अक्कू यादव था. उस समय हर-एक महिला को मर्डर का जिम्मेदार ठहराया गया था.
- भारत के महाराष्ट्र में स्थित लोनर सरोवर भारत में खारे पानी का सबसे बड़ा सरोवर है.
- मोहाली में हुए भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड-कप सेमी-फाइनल मैच को दुनियाभर में तक़रीबन 150 मिलियन लोगो ने देखा था।
- सुपरकंप्यूटर बनाने वाले तीन देशो में से एक भारत भी है. (दुसरे दो US और जापान है।)
- भारत में हर साल 1.2 मिलियन टन आम की पैदावार होती है, और यह वजन 80000 ब्लू व्हेल के समान है.
- प्लास्टिक सर्जरी की खोज भी भारत में ही हुई है.
- आज, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
- हथियारों का आयात करने वाला भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है.
- भारत ने कभी भी किसी भी देश पर आक्रमण नही किया.
- कॉन्ट्रैक्ट सर्जरी की खोज भी भारत में ही हुई.
- भारतीय गृहणियों के पास दुनिया का 11% सोना है.
- भारत का अंग्रेजी में नाम ‘इंडिया’ इंडस नदी से बना है, जिसके आस पास की घाटी में आरंभिक सभ्यताएं निवास करती थी। आर्य पूजकों में इस इंडस नदी को सिंधु कहा।
- शतरंज की खोज भारत में की गई थी।
- सांप सीढ़ी का खेल तेरहवीं शताब्दी में कवि संत ज्ञान देव द्वारा तैयार किया गया था इसे मूल रूप से मोक्षपट कहते थे। इस खेल में सीढियां वरदानों का प्रतिनिधित्व करती थीं जबकि सांप अवगुणों को दर्शाते थे। इस खेल को कौडियों तथा पांसे के साथ खेला जाता था। आगे चल कर इस खेल में कई बदलाव किए गए, परन्तु इसका अर्थ वहीं रहा अर्थात अच्छे काम लोगों को स्वर्ग की ओर ले जाते हैं जबकि बुरे काम दोबारा जन्म के चक्र में डाल देते हैं.
- भारत में विश्व भर से सबसे अधिक संख्या में डाक खाने स्थित हैं.
- चाइना और USA के बाद अब भारत के पास भी सबसे सशक्त आर्मी दल है.
- चंद्रमा पर पानी भी सबसे पहले भारत ने ही खोजा था.
- मेघालय राज्य पृथ्वी के सबसे आद्र भाग पर बसने वाला राज्य है.
- भारत ने कभी भी किसी भी देश पर आक्रमण नही किया.
- दुनिया का सबसे बड़ा रोड-नेटवर्क भारत का है – तक़रीबन9 मिलियन मिल रोड भारत में बने हुए है.
- पेंटियम चिप का आविष्कार ‘विनोद धाम’ ने किया था। (आज दुनिया के 90% कम्प्युटर इसी से चलते हैं).
- सबीर भाटिया ने हॉटमेल बनाई। (हॉटमेल दुनिया का न.1ईमेल प्रोग्राम है).
- अमेरिका में 38% डॉक्टर भारतीय हैं.
- अमेरिका में 12% वैज्ञानिक भारतीय हैं.
- नासा में 36% वैज्ञानिक भारतीय हैं.
- माइक्रोसॉफ़्ट के 34% कर्मचारी भारतीय हैं.
- आईबीएम के 28% कर्मचारी भारतीय हैं.
- इंटेल के 17% वैज्ञानिक भारतीय हैं.
- ज़िरॉक्स के 13% कर्मचारी भारतीय हैं.
इस तरह से भारत में कई ऐसी रोचक बातें है, जो इस देश को अन्य देशों से भिन्न बनाती है। I Love My India जय हिंद।
तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
“ मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है ”
bharat ke bare me amazing tathya
amazing facts india hindi
भारत के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य
Interesting & Amazing Facts About India
भारत आश्चर्यजनक तथ्य
some amazing facts of india
भारत के कुछ आश्चर्यजनक तथ्य
भारत के महत्वपूर्ण रोचक तथ्य
Interesting Facts About India
amazing facts about india in hindi
भारत के आश्चर्यजनक तथ्य
Amazing Facts About India In Hindi
most amazing facts about india
amazing facts from india
भारत के रोचक तथ्य
कुछ मजेदार तथ्य
amazing facts which actually happens
भारत आश्चर्यजनक तथ्य
kya hai naya oreo me
rochak tathya india
facts about india
about india
welcome NRI