बालों के सौन्दर्य को बनाए रखने के लिए उनका रख-रखाव आवश्यक है। इसके लिए बालों को साफ-सुथरा रखना, उनको संवारना एक प्रकार का दैनिक कार्यक्रम है। यदि बालों की सफाई की ओर ध्यान न दिया जाए तो बालों में मैल, रूसी या जुएं बैठ सकती हैं और स्त्री का सौन्दर्य बिगड़ सकता है।
बालों की सफाई के लिए घरेलू साधन भी प्रयोग किए जा सकते हैं, जैसे-शिकाकाई, रीठा, मुल्तानी मिट्टी बेसन, नींबू, सिरका, दही, अण्डा आदि।
इसके अदिरिक्त कम्पनी निर्मित उच्च स्तरीय साबुन तथा शैम्पू से भी बाल धोए जा सकते हैं।
बालों के शैम्पू
आज के युग में शैम्पू का प्रचलन बढ़ गया है। शैम्पू भी कई प्रकार के उपलब्ध हैं। इन्हें प्रयोग कर बाल धोना अधिक सरल तथा स्वास्थ्यवर्धक है।
एक अच्छे शैम्पू में बालों की गंदगी निकालने के साथ बालों की कन्डीशनिंग के भी तत्व होते हैं। यह बालों के स्नाव को भी हानि नहीं पहुंचता है। बालों की ‘कोटिंग’ कर उन्हें मोटा तथा संवारने में सरल बनाता है। शैम्पू बालों के सूख जाने पर उसमें उत्पन्न होने वाली स्थिर-विद्युत को समाप्त करता है।
शैम्पू का चुनाव बालों के प्रकार के आधार पर करना चाहिए।
शुष्क बाल- शुष्क बाल जल्दी तिबखरने वाले, बेजान और रूो होते है। ऐसे बालों के लिए अण्डे का शैम्पू उपयुक्त होता है।
तैलीय बाल- ऐसे बाल समस्या प्रधान होते हैं। इनमें चिकनाहट होती है। सीबम का स्नाव भी अधिक होता है। ऐसे बालों के लिए नींबू का शैम्पू अधिक उपयुक्त होता है। यह बालों को शुष्कता प्रदान करता है।
सामान्य बाल- ऐसे बाल जो न अधिक शुष्क हों और न ही अधिक तैलीय, सामान्य बालों की श्रेणी में आते है। इस प्रकार के बालों के लिए किसी भी प्रकार का शैम्पू इस्तेमाल किया जा सकता है।
शैम्पू थोड़ी मात्रा में तथा बालों के स्वभाव के अनुसार ही प्रयोग करें। यदि किसी प्रकार का संदेह हो तो हल्का शैम्पू इस्तेमाल करें।
शैम्पू इस्तेमाल करने से पहले पैकिंग पर छपे हुए निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़कर उन्हीं के अनुसार शैम्पू लगाएं। सम्भव हो तो शैम्पू की बड़ी बोतल खरीदने से पहले छोटे सैशे में उपलब्ध शेम्पू का प्रयोग करके यह देखें कि कौन-सा शैम्पू आपके लिए अधिक उपयुक्त है।
शैम्पू से बाल शाॅवर के नीचे खड़े होकर धेएं। इस प्रकार बाल धुलते समय आगे की ओर गिरकर अधिक नहीं उलझते हैं।
बालों को अच्छी तरह भिगोकर शैम्पू लगाएं तथा उंगलियों की पोरों से बालों की जड़ों में शैम्पू की एक मिनट तक मालिश करें ताकि शैम्पू जड़ों में समाकर बालों की अच्छी तरह सफाई करे। शैम्पू लगाने से पहले बालों में कंघी या ब्रश करें।
शैम्पू की बालों में अच्छी तरह मालिश करने के बाद, बाल पानी से उस समय तक धोएं जब तक समूचा मैल तथा शैम्पू सिर से निकल न जाए। शैम्पू तथा झाग निकल जाने पर सफ पानी सिर से गिरने लगेगा। चाहें तो दोबारा शैम्पू लगाकर बाल धोएं। इस बार भी थोड़ी मात्रा में ही शैम्पू प्रयोग करें।
धुल जाने पर तौलिए से थपक-थपक कर हल्के ढंग से बाल सुखाएं तथा हेयर कन्डीशनर का प्रयोग करें
सप्ताह में एक या दो बार शैम्पू से बाल धोना पर्याप्त है। परंतु आवश्यकतानुसार इससे अधिक बार भी शैम्पू का प्रयोग किया जा सकता है। यह आवश्यकता मौसम के अनुसार भी बदल सकती है। जैसे गर्मियों में शैम्पू की अधिक तथा जाड़ों में शैम्पू से बाल धोने की आवश्यकता कम हो सकती है।
Tag : shampoo, Proper Shampooing, care, rinse, water, scalp, styling product, dandruff, hair, towel, conditioner,hair care,hair care in hindi, how to use shampoo,how to use shampoo in hindi, Shampoo for Your Hair,How To Apply Shampoo On Your Hair,How to Wash Your Hair , wash your hair,Washing Your Hair,Wash Your Hair the Right Way,Proper Shampooing