5) नींबू का रस और नारियल दूध :
ताजे नारियल को घिस कर उसके दूध को निकाल लें। फिर उसमे नींबू का रस मिला कर फ्रिज में करीबन 1 दिन के लिये रखें। इसेस वह क्रीम का रूप ले लेगा। इसको ले कर सिर की मसाज करें। फिर गरम तौलिये को सिर में बांध कर स्टीम लें। फिर 1 घंटे के बाद बालों को शैंपू कर लें। इस विधि को हफ्ते में 3 बार करें, फिर आपको रिजल्ट मिलेगा।