हर दुल्हन अपनी जिंदगी के यादगार पलों में सबसे सुंदर, आकर्षक और खास दिखना चाहती है। शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है, इसके लिए दुल्हन कई दिनों पहले से तैयारियां शुरू कर देती है, कपड़े से लेकर बॉडी पर ध्यान देना उनके लिए दिनों - दिन ज्यादा महत्वपूर्ण होता जाता है। शादी से पहले लड़की को उसकी त्वचा की देखभाल करना जरूरी होता है।
दुल्हन जितना ध्यान अपनी त्वचा पर दें, उतना ही ध्यान वह अपने बालों पर दें। शादी से पहले बालों की केयर करना बहुत जरूरी होता है ताकि उस खास दिन आपके बालों में बनाया गया हेयर स्टाइल सबसे सुंदर दिखें। दुल्हन का हेयर स्टाइल, उसकी ड्रेस की खूबसूरती को बढ़ा देता है। प्रोफेशनल हेयर एक्सपर्ट के द्वारा दुल्हन की बालों की देखभाल पर कुछ टिप्स बताएं जा रहे है जो उसे और आकर्षक बना देंगे। इन खास टिप्स को पढ़ें :
1. कैसे करें शुरूआत :
शादी के दिन खास दिखने के लिए बालों पर भी ध्यान दें। शादी से लगभग एक महीना पहले ही बालों को प्रॉपर मेंहदी लगाएं। उलझने और टूटने न दें। सही खुराक लें ताकि बाल कमजोर
न बनें। अपने बालों के हिसाब से उनके लिए सही प्रोडक्ट खरीद कर लाएं।
2. बालों के हिसाब से करें देखभाल :
कुछ लड़कियों के बाल मोटे होते है तो वह सिल्की बाल करें। जिनके
बाल कमजोर हो, वह बालों को मोटा करें। बालों के टेक्सचर के हिसाब से उन्हे रखें। अगर बालों में रूसी बहुत ज्यादा हो, तो एंटी - ड्रैंडफ शैम्पू का इस्तेमाल करें और नींबू आदि
लगाकर रूसी को दूर भगाएं।
3. करें प्राकृतिक उपचार :
बालों को हेल्दी बनाने के लिए कई प्राकृतिक उपचार अपनाएं। हॉट ऑयल थेरेपी करें, हिना लगाएं। नींबू रस लगाएं। बालों में नियमित रूप से तेल डालकर मसाज करें।
इन्हे सर्दी और धूल से बचाएं। हेयर एक्सपर्ट की मदद लें और बालों को ट्रिम करवाती रहें ताकि वह दोमुंहे न होने पाएं।
4. नियमित रूप से बाल धुलें :
शादी से पहले बालों के मामले में ढिलाई न बरतें। सप्ताह में कम से कम तीन बार शैम्पू करें। शैम्पू के बाद कंडीशनर भी लगाएं। कैरेटिन और प्रोटीन युक्त शैम्पू का इस्तेमाल ही करें।
गीले बालों को न बांधे और न ही सुलझाएं। हेयर मसाज करवाएं।