सुबह-सुबह अपने बालों को दुरुस्त करना एक मुश्किल काम होता है। खासकर तब जब आप सुबह देर से सोकर उठती हैं। कई बार आप सोचती होंगी कि आपके बाल इतने लंबे क्यों हैं, या फिर आप यह सोचती होंगी कि काश आप बालों के साथ कुछ कर पाती। अस्तव्यस्त बालों को सुलझाना कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है।
कर्ली बालों को आमतौर पर सुलझाने में ज्यादा समय लगता है और कर्ली हेयर वाली महिलाएं भी कभी नहीं चाहेंगी कि उनके बाल आपस में उलझे हों। आइए हम आपको कुछ ऐसे हेयरस्टाइल टिप्स देते हैं, जिनका इस्तेमाल आप रात में सोने से पहले करेंगी तो सुबह तक आपके बाल आपस में उलझेंगे नहीं।
इन हेयरस्टाइल से सोते वक्त नहीं उलझते हैं बाल
लूज जूड़ा
अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल आपस में उलझे नहीं और आप सुबह सिर्फ पांच मिनट में तैयार हो जाएं तो रात को सोते समय इस हेयरस्टाइल को अपनाएं। अपने सिर को घुमा कर बालों को हाथों में लें और इसे हाई पोनीटेल के रूप में बांध लें। अब पोनीटेल के सिरे को किसी लचीले चीज से जूडे का शेप दें।
चोटी बनाना
अपने बालों को उलझने से बचाने के लिए आप बालों की चोटी भी बना सकती हैं। यह हेयर केयर के साथ-साथ बालों को उलझने से बचाने में भी कारगर होता है। इस हेयरस्टाइल को अपनाने के बाद जब आप सुबह उठेंगी तो आपके बालों में कोई उलझाव नहीं होगा।
कर्ल ट्रिक
यह हेयरस्टाइल कर्ली हेयर वालों के लिए काफी कारगर होता है। इसके लिए आपको बालों में टेक्स्चराइजिंग क्रीम लगाना पड़ेगा। क्रीम के जरिए आप बालों में नजर आने वाला पार्टिशन बना लें। अब दो इंच बाल लेकर उसे उंगली के सहारे एक से अधिक बार कर्ल करें और फिर बाबी पिन के की मदद से कर्ली बाल को फिक्स कर दें। ऐसा तब तक करें जब तक कि आपके सिर के सारे बाल पूरी तरह से फिक्स न हो जाएं। सुबह उठने के बाद सारे पिन को हटा लें। आपके बाल आपस में बिल्कुल भी नहीं उलझेंगे।
बालों को ढक कर सोएं
आप अपने बालों के लिए स्कार्फ या नाइट कैप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बाल ढंके रहेंगे और बालों को उलझने से बचाने के लिए आपको अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। बस इस बात का ध्यान रखें कि आप स्कार्फ को इस तरह बांधे ताकि यह खुले नहीं। इसके अलावा नाइट कैप का रबर भी समस्या पैदा करता है। इस लिए ऐसे नाइट कैप का इस्तेमाल करें जिसका रबर बहुत ज्यादा सख्त न हो।
हाई पोनी टेल या लूज टेल
यह सोने का सबसे आसान और प्रभावी हेयरस्टाइल है। अपने बालों का हाई पोनीटेल या लूज टेल ब
Tag : overnight hairstyles, beauty sleep, hairstyling products, quick hair styling tips, Sleeping tips, best hairstyles,Ways to Style Your Hair,Hair While Sleeping,Ways to Style Your Hair While You Sleep ,Protect Your Hair While Sleeping,hair care at night,hair care,night hair style,How to Style Your Hair Before Bed ,Overnight Hairstyling Tips,Ways To Wake Up To Great Hair,