बालों की बाहरी पर्त ‘क्यूटिकल’ तथा ‘कोरटेक्स’ को हानि पहुंचाना केशों के दो मुंहे होने या छोर पर फटने का प्रमुख कारण है। बाल अत्यधिक शुष्क हो जाते हैं तथा छोरों से फट जाते हैं। रोलर, हेयर ड्रायर आदि के बार-बार प्रयोग करने से भी बालों की यह दशा हो जाती है। अत्यधिक धूप तथा पूर्ण पोषण न मिलना भी बालों की क्षति का कारण है।
बालों के दो मुंहे होने के कुछ अन्य कारण हैं। जैसे-तेज हवामें बिना स्कार्फ बांधे घूमना, गंदी कंघी या ब्रश का लगातार प्रयोग, अत्यधिक पर्मिंग, मानसिक तनाव, तेज शैम्पू का प्रयोग, आहार में विटामिन तथा अन्य पोषक तत्वों की कमी तथा बार-बार सिर-दर्द होना आदि।
दो मुंहे बालों की समस्या को करे दूर करेने के उपचार-
दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए सर्वप्रथम ऊपर बताए गए कारणों को यथासम्भव दूर करना चाहिए। बालों में ब्लीचिंग, पर्मिंग, डाई, तेज शैम्पू तथा हेयर स्प्रे आदि का प्रयोग बंद कर देना ही अच्छा है।
सप्ताह में 2-3 बार नारियल या बादाम के तेल को हल्का गर्म करके बालों की जड़ों में मालिश कीजिए। कच्चे दूध में 2 चम्मच शहद तथा जैतून का तेल मिश्रित करके भी मालिश की जा सकती है। मालिश के पश्चात गर्म पानी में तौलिया भिगोकर निचोड़ें तथा सिर पर लपेट लें। भाप से बालों की जड़ों वाले रोम-कूप खुल जाएंगे तथा तेल जड़ों तक पहुंचकर उन्हें पोषण देगा। रक्त संचार सामान्य हो जाएगा। ‘सीबम’ नामक प्रकृतिक तेल का स्नाव सन्तुलित होगा तथा बालों में रूखापन दूर होगा।
इसके अतिरिक्त यदि आप चाहें तो किसी बड़े ब्यूटी-क्लिनिक में जाकर ‘ओजोन’ विधि द्वारा उपचार भी करवा सकती है।
दो मुंह वाले बालों को काटकर अलग कर देना भी एक उपाय है। इससे आपके बाल लम्बाई में छोटे अवश्य हो जाएंगे। परंतु बालों का रख-रखाव ठीक रहेगा।
बालों को भली-भांति धोकर सुखा लें। फिर बालों की एक पतली लट सीधी तानें तथा दूसरे हाथ के अंगूठे तथा तर्जनी से बालों पर नीचे से ऊपर की ओर उंगली फेंरे। ऐसा करने से दो मुंह बाल बाहर की ओर निकल आएंगे। ऐसे बाल कैंची से काटकर अलग कर दें।
जूं से पीडित व्यक्ति के पास न बैठें अैर न ही उसके सिर से सिर मिलाएं।
जूं मारने की दवाएं बाजार में भी मिलती हैं। किसी अच्छी कम्पनी द्वारा निर्मित दवा का प्रयोग कर सिर की जुएं समाप्त की जा सकती है।
नींबू के रस में अदरक का रस मिलाकर लगाने से भी जुएं का प्रभाव होता है।
प्याज के रस में दही मिलाकर सिर पर मनले से भी जुओं से आराम मिलता है।
Tag : sprit hair,sprit hair care tips,sprit hair home remedies,Homemade Natural Hair Treatments,sprit hair problem,sprit hair contesionsner,sprit hair solution ,hair care in hindi,hair care home tretement