You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
12 agreements between india and vietnam
भारत और वियतनाम के बीच 12 समझौते हुए - 12 agreements between india and vietnam
हनोई (वियतनाम): भारत और वियतनाम के बीच रक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में 12 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वियतनाम की यात्रा के दौरान इन समझौतों पर सहमति बनी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत और वियतनाम इन समझौते से आपसी रिश्तों को एक नये मुकाम पर लेे जाएंगे। दोनों देशों ने रक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करने पर जोर दिया।
वियतनाम की रक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने और वियतनाम में सॉफ्टवेयर पार्क विकसित करने के लिए भारत मदद करेगा। दोनों देशों के बीच आपसी मौजूदा निवेश को बढ़ाए जाने पर जोर दिया गया और साथ ही द्विपक्षीय व्यापार 2020 तक 15 बिलियन डॉलर तक ले जाने पर भी सहमति बनी। मोदी और वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक ने इन समझौतों पर हस्ताक्षर के बाद एक साझा बयान जारी किया। मोदी ने कहा कि दोनों देश क्षेत्रीय चुनौतियों का मिलकर सामना करेंगे। उन्होंने वियतनाम की आर्थिक विकास दर की सराहना करते हुए कहा कि वियतनाम में तेजी से विकास हो रहा है और क्षेत्रीय चुनौतियों का सामना करने के लिए दोनों देश आपस में मिलकर काम करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वियतनाम में आज पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया और उन्होंने 20वीं सदी के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में से एक रहे हो ची मिन्ह तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट करके बताया कि वियतनाम की यात्रा पर यहां पहुंचे मोदी ने अपने तय कार्यक्रत के तहत सबसे पहले शहीद जवानों के स्माकर स्थल का दौरा किया और इसके बाद उन्होंने हो ची मिन्ह की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वियतनाम के राष्ट्रपति भवन में मोदी का पारंपरिक ढ़ंग से स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक से मुलाकात की और उनसे कई मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने वियतनाम दौरे को ड्रैगन को दक्षिण चीन सागर पर कूटनीतिक रूप से घेरने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि भारत सरकार वियतनाम के साथ द्विपक्षीय संबंधों को उच्च प्राथमिकता देती है। गौरतलब है कि हाल ही में वियतनाम ने चीन को युनाइटेड कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन से दक्षिण चीन सागर पर बड़ा झटका दिया था। कोर्ट ने यहां चीन के एकाधिकार को खत्म करने का फैसला सुनाया था। भारत का भी समुद्री व्यापार इसी रास्ते होता है। ऐसे वियतनाम यात्रा के दौरान इस मामले पर अहम चर्चा के आसार हैं।
प्रधानमंत्री ने हनोई पहुंचने के बाद Tweet कर कहा कि हनोई पहुंच गया हूं। यह एक विशेष यात्रा है और भारत और वियतनाम के मजबूत संबंधों को और मजबूत बनाने के लिये एक लंबा रास्ता तय करना होगा। उन्होंने वियतनाम की अपनी रवानगी के पहले संदेश में कहा कि उनकी सरकार विएतनाम से द्विपक्षीय संबंधों को उच्च प्राथमिकता देती है। भारत-वियतनाम साझेदारी से एशिया और विश्व को लाभ होगा। भारतीय प्रधानमंत्री 15 साल बाद द्विपक्षीय यात्रा पर वियतनाम पहुंचे हैं।
मोदी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘हम वियतनाम के साथ मजबूत आर्थिक संबंध बनाना चाहते हैं जो हमारे नागरिकों के लिए परस्पर लाभकारी हो। वियतनाम की यात्रा के दौरान लोगों के बीच संबंध मजबूत करना भी हमारी कोशिश होगी।’
Read about - 12 agreements between india and vietnam, Vietnam visit to boost strategic ties, भारत और वियतनाम के बीच के 12 समझौतों.
Tags: 12 agreements between india and vietnam, Vietnam visit to boost strategic ties, भारत और वियतनाम के बीच के 12 समझौतों, modi in vietnam, modi vietnam tour, 12 agreements between India and Vietnam, भारत वियतनाम 12 समझौतों पर हस्ताक्षर, वियतनाम में प्रधानमंत्री मोदी, मोदी वियतनाम दौरा, pm modi in Vietnam.
Published: सितम्बर 3, 2016 10:30 AM IST | Updated: सितम्बर 2, 2016 10:30 AM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.