You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
Kangana Ranaut on Kunal Kamra Controversy
Kangana Ranaut On Kunal Kamra : कॉमेडी के नाम पर लोगों और संस्कृति को गाली देना…कंगना रनौत ने कुणाल कामरा पर साधा निशाना
Kangana Ranaut on Kunal Kamra Controversy : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम लिए बगैर उन पर विवादित टिप्पणी करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का कुछ ने समर्थन किया तो वहीं कुछ ने विरोध. अब अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है।
Kangana Ranaut On Kunal Kamra महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम लिए बगैर उन पर विवादित टिप्पणी करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर फिल्म जगत के कुछ सितारे समर्थन में तो कुछ विरोध में नजर आए. अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी की इज्जत उछालना गलत है. ये वही लोग हैं, जो जिंदगी में कुछ नहीं कर पाए.
कंगना ने कामरा के ‘गद्दार’ या ‘दलबदलू’ वाले मजाक को गलत बताते हुए कहा, “आप कोई भी हो और किसी के काम से यदि असहमत हैं तो इस तरह से नहीं बोल सकते. जब बीएमसी ने मेरे ऑफिस को तोड़ा था तब भी कामरा ने मजाक उड़ाया था. मेरे साथ जो हुआ वह गैरकानूनी था और इनके साथ जो हुआ वह लीगल है.“
कंगना ने आगे कहा, ‘आप कॉमेडी के नाम पर उनकी इज्जत उछाल रहे हैं. उनकी बुराई कर रहे हैं और उनके काम को नजरअंदाज कर रहे हैं. एकनाथ शिंदे जी किसी जमाने में रिक्शा चलाते थे. आज वो अपने दम पर हैं? और कॉमेडी के नाम पर ऐसा करने वालों के पास क्या है? उन्होंने खुद की जिंदगी में क्या किया है, ये लोग जो जिंदगी में कुछ कर नहीं पाए. मैं कहती हूं कि अगर वो कुछ लिख सकें तो साहित्य में क्यों नहीं लिखते? कॉमेडी के नाम पर गाली या अभद्रता करते हैं.“
कंगना ने कहा, कॉमेडी के नाम पर हमारे ग्रंथों का मजाक उड़ाना, लोगों का मजाक उड़ाना, माताओं-बहनों का मजाक उड़ाना गलत है. आजकल सोशल मीडिया पर किस तरह के लोग आ गए हैं, जो खुद को इनफ्लूएंसर्स कह रहे हैं. हमारा समाज कहां जा रहा है. दो मिनट की फेम के लिए ये क्या कर रहे हैं हमें इस बारे में सोचना चाहिए.
बता दें, विवाद के बीच कॉमेडियन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह शिवसेना नेता संजय राउत के साथ दिखाई दिए थे. यह वीडियो साल 2020 का है,जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले को ध्वस्त कर दिया था. कामरा, कंगना का मजाक उड़ाते और राउत के साथ पोज देते नजर आए थे.
Tags:
kangana ranaut
kunal kamra
comedy
controversy
Kunal Kamra controversy
Kunal Kamra row
Kunal Kamra news
Kunal Kamra comedian controversies
Shinde Gaddar row
Eknath Shinde
Kunal Kamra
Kunal Kamra on Shinde
Kunal Kamra Remark on Shinde
Published: March 25, 2025 - 06:22 | Updated: March 25, 2025 - 06:22
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.