You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
Ahoi Ashtami 2021
Kab Hai Ahoi Ashtami 2021: इस दिन रखा जाएगा अहोई अष्टमी का व्रत, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Ahoi Ashtami 2021 : fast of ahoi ashtami will be kept on this day know the date puja shubh muhurat and puja vidhi..
अहोई अष्टमी व्रत का दिन करवा चौथ के चार दिन बाद और दीवाली पूजा से आठ दिन पहले पड़ता है. करवा चौथ के समान अहोई अष्टमी (Is Din Rakha Jayega Ahoi Ashtami Vrat)उत्तर भारत में ज्यादा प्रसिद्ध है. अहोई अष्टमी का दिन अहोई आठें के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह व्रत अष्टमी तिथि, जो कि माह का आठवाँ दिन होता है, के दौरान किया जाता है. करवा चौथ के समान अहोई अष्टमी का दिन भी कठोर उपवास का दिन होता है और बहुत सी महिलाएँ पूरे दिन जल तक ग्रहण नहीं करती हैं. आकाश में तारों को देखने के बाद ही उपवास को तोड़ा जाता है. अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami 2021) के दिन माताएँ अपने पुत्रों की भलाई के लिए उषाकाल (भोर) से लेकर गोधूलि बेला (साँझ) तक उपवास करती हैं. साँझ के दौरान आकाश में तारों को देखने के बाद व्रत तोड़ा जाता है. कुछ महिलाएँ चन्द्रमा के दर्शन करने के बाद व्रत को तोड़ती है लेकिन इसका अनुसरण करना कठिन होता है क्योंकि अहोई अष्टमी के दिन रात में चन्द्रोदय देर से होता है.
अहोई अष्टमी पूजा का मुहूर्त (Ahoi Ashtami 2021 Puja Muhurat)
अहोई अष्टमी बृहस्पतिवार, अक्टूबर 28, 2021 को
अहोई अष्टमी पूजा मुहूर्त – 05:39 पी एम से 06:56 पी एम
अवधि – 01 घण्टा 17 मिनट्स
गोवर्धन राधा कुण्ड स्नान बृहस्पतिवार, अक्टूबर 28, 2021 को
तारों को देखने के लिये साँझ का समय – 06:03 पी एम
अहोई अष्टमी के दिन चन्द्रोदय समय – 11:29 पी एम
अहोई अष्टमी पूजा विधि- (Ahoi Ashtami 2021 Puja Vidhi)
अहोई अष्टमी के दिन सबसे पहले स्नान कर साफ कपड़ें पहनें और व्रत का संकल्प लें. मंदिर की दीवार पर गेरू और चावल से अहोई माता और उनके सात पुत्रों की तस्वीर बनाएं. आप चाहें तो अहोई माता की फोटो बाजार से भी खरीद सकते हैं. अहोई माता यानी पार्वती मां के सामने एक पात्र में चावल से भरकर रख दें. इसके साथ ही मूली, सिंघाड़ा या पानी फल रखें. मां के सामने एक दीपक जला दें. अब एक लोटे में पानी रखें और उसके ऊपर करवा चौथ में इस्तेमाल किया गया करवा रख दें. दिवाली के दिन इस करवे के पानी का छिड़काव पूरे घर में करते हैं. अब हाथ में गेहूं या चावल लेकर अहोई अष्टमी व्रत कथा पढ़ें. व्रत कथा पढ़ने के बाद मां अहोई की आरती करें और पूजा खत्म होने के बाद उस चावल को दुपट्टे या साड़ी के पल्लू में बांध लें. शाम को अहोई माता की एक बार फिर पूजा करें और भोग चढ़ाएं तथा लाल रंग के फूल चढ़ाएं. शाम को भी अहोई अष्टमी व्रत कथा पढ़ें और आरती करें. तारों को अर्घ्य दें. ध्यान रहे कि पानी सारा इस्तेमाल नहीं करना है. कुछ बचा लेना है. ताकि दिवाली के दिन इसका इस्तेमाल किया जा सके. पूजा के बाद घर के बड़ों का आशीर्वाद लें. सभी को प्रसाद बांटें और भोजन ग्रहण करें.
Published: Oct 22, 2021 10:20 AM IST | Updated: Oct 22, 2021 10:20 AM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.