You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
ये 5 बैंक देते हे बचत खाते पर ज्यादा ब्याज़
ये 5 बैंक देते हे बचत खाते पर ज्यादा ब्याज़ | Bank saving account interest rate
1. RBAL BANK
यह बचत खाते में जमा राशी पर 7.5% तक ब्याज देता हे. साथ में 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी. ज्यादातर बैंकों में ATM से मुफ्त पैसे निकालने के लिए 3-4 बार की लिमिट मिलती हे.
लेकिन इस bank के ATM कार्ड से आप देशभर में चाहे जितनी बार मुफ्त में पैसे निकाल सकते हे. लाकर्स पर भी discount मिलेगा.
2. YES BANK
यह बचत खाते पर 6% ब्याज देता हे. यानी सरकारी बैंकों के तुलना में 50% ज्यादा. SBI में एफडी पर 7.5% ब्याज मिलता हे.
जिस पर TAX भी लगता हे. लेकिन यंहा बचत खाते पर ब्याज अगर साल में 10000 रूपये तक हे तो वह TAX फ्री होगा.
3. IDFC BANK
यंहा बचत खाते पर 4-7% ब्याज मिलता हे. इसके debit कार्ड के साथ 25 लाख रूपये का बीमा होता हे. bank एफडी पर भी सरकारी बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज देता हे.
समय से पहले एफडी तोड़ने पर पेनल्टी भी नहीं लगेगी.
4. KOTAK BANK
यह bank भी सालाना 6% तक ब्याज देता हे. प्लेटिना अकाउंट यानी खाते में ज्यादा रकम होने पर आप महीने में 10 बार free home banking की सुविधा ले सकते हे. रोजाना पैसे निकालने की सीमा भी 2 लाख रूपये हे.
5. इंडसइंड बैंक
1 से 5 लाख तक जमा पर सालाना 5% और 5 लाख से ज्यादा की जमा पर 6% तक ब्याज मिलेगा.
Tags:
Bank saving account interest rate, Best Bank saving account interest rate, Savings Account Interest Rate, Best rates, bank Interest Rates, 2019, Highest Savings Account Interest Rates, Best Bank Savings Accounts.
Published: May 29, 2018 - 06:56 IST | Updated: May 29, 2018 - 06:56 IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.