A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Festival Calendar Oct-Nov 2024

Festival Calendar Oct-Nov 2024 : इस साल कब है करवा चौथ, दिवाली, गोवर्धन और भाई दूज? यहां देखें सभी त्योहारों की डेट<

2024 Hindu Festival Calendar: Dates, Days, and Timings

हिंदू फेस्टिवल कैलेंडर जीवंत समारोहों से समृद्ध है, प्रत्येक को गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व में निहित है। जैसा कि हम 2024 में कदम रखते हैं, आइए कुछ प्रमुख हिंदू त्योहारों, उनकी तारीखों, दिनों और शुभ समय पर एक नज़र डालते हैं।

Rbi Governer Shaktikanta Das Said Repo Rate Will Remain Unchanged : आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में लिए गए फैसले के तहत बड़ी घोषणा की है।

Festival Calendar Oct Nov 2024

Festival Calendar 2024 : हिंदू धर्म में पितृ पक्ष के बाद शारदीय नवरात्रि आते हैं और इन्हें बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसके साथ ही त्योहारों की झड़ी लग जाती है. हर तरफ अलग ही रौनक देखने को मिलती है. शारदीय नवरात्रि के बाद लोगों को करवा चौथ, दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा जैसे कई प्रमुख त्योहारों का बेसब्री से इंतजार रहता है. इन त्योहारों को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. आइए जानते हैं करवा चौथ से लेकर दिवाली तक सभी प्रमुख त्योहारों की डेट।

यहां देखें त्योहारों की लिस्ट और डेट

  • 20 अक्तूबर 2024 (रविवार): करवा चौथ
  • 28 अक्तूबर 2024 (सोमवार): रमा एकादशी
  • 29 अक्तूबर 2024 (मंगलवार): धनतेरस
  • 31 अक्तूबर 2024 (बृहस्पतिवार): नरक चतुर्दशी
  • 1 नवंबर 2024 (शुक्रवार): दिवाली
  • 2 नवंबर 2024 (शनिवार): गोवर्धन पूजा
  • 3 नवंबर 2024 (रविवार): भाई दूज
  • 7 नवंबर 2024 (बृहस्पतिवार): छठ पूजा
  • 12 नवंबर 2024 (मंगलवार): देवउठनी एकादशी

करवा चौथ 2024

बता दें कि सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत ही शुभ व महत्वपूर्ण माना गया है. इस साल यह व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा और इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं. इस दिन माता पार्वती का पूजन किया जाता है और उनसे प्रार्थना की जाती है कि दांपत्य जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहे.

दिवाली 2024

दिवाली के पर्व की रौनक को देश के हर कोने में देखी जा सकती है. दीपों के इस त्योहार में हर तरफ रोशनी, खुशहाली और पॉजिटिविटी का अहसास होता है. इस साल दिवाली का पर्व 1 नवंबर 2024 को है. इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है.

भाई दूज 2024

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है भाई दूज का त्योहार. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक कर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इस साल भाई दूज का त्योहार 3 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा.

देवउठनी एकादशी 2024

Tags: festivals oct nov 2024,,,,,,,,, festive list 2024 puja vidhi puja samah Festival Calendar 2024 Diwali 2024 Bhai Dooj 2024 Karwa Chauth 2024 Ahoi Ashtami 2024 Narak Chaturdashi 2024 Chhath Puja 2024 Devuthani Ekadashi 2024

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):