A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » FD in Small Finance Companies

Fixed Deposit पर ये बैंक दे रहे हैं 9 फीसद का ब्याज, SBI से ज्यादा हैं इनके इंट्रेस्ट रेट

FD in Small Finance Companies

कुछ पब्लिक सेक्टर बैंकों ने हाल में Fixed Deposit पर ब्याज दर में कटौती की है। इससे इस फंड में निवेश करने वाले निवेशक मायूस हैं क्योंकि FD पर लोगों को निश्चित रिटर्न की गारंटी मिलती है। फिक्स्ड डिपोजिट ऐसे लोगों के लिए आदर्श विकल्प है जो निवेश के साथ-साथ मेच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की सुविधा चाहते हैं। एफडी पर मिलने वाला ब्याज अलग-अलग बैंक एवं इंवेस्टमेंट की अवधि पर निर्भर करता है। अभी SBI, HDFC, Axis और ICICI Bank जैसे प्रमुख बैंक FD पर 6-7 फीसद सालाना की दर से ब्याज दे रहे हैं। हालांकि, कुछ छोटी फाइनेंस कंपनियां निवेशकों को 8-9.5% तक का ब्याज दे रही है।

Suryoday Small Finance Bank

सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 2008 में अस्तित्व आया था। इस फाइनेंस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है। Suryoday Small Finance Bank FD Interest Rate की बात करें तो यह कंपनी दो करोड़ रुपये तक के निवेश पर आम ग्राहकों को चार फीसद से नौ फीसद तक और वरिष्ठ नागरिकों को 4.5%-9.5% तक का ब्याज दे रही है। पांच साल की अवधि की FD पर बैंक सर्वाधिक नौ फीसद का ब्याज दे रही है।

Survodaya fixed diposit

सामान्य ग्राहकों को कंपनी सात दिन से 46 दिन की एफडी पर चार फीसद, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर पांच फीसद और 91 दिन से छह माह की एफडी पर 5.50% का ब्याज दे रही है। छह से नौ महीने की एफडी पर सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.50 फीसद की दर से ब्याज दे रहा है। नौ माह से एक साल की अवधि की FD पर आपको 7.75% का ब्याज मिलता है। एक साल से दो साल की अवधि की एफडी पर 8.25 फीसद एवं दो से तीन साल की अवधि के एफडी पर आपको 8.50 फीसद का ब्याज मिलता है।

Fincare Small Finance Bank

इस फाइनेंस कंपनी की स्थापना जून 2017 में हुई थी। इस कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस बेंगलुरु में है और इसे आरबीआई की ओर से लाइसेंस मिला हुआ है। यह फाइनेंस कंपनी से सात दिन से सात साल तक की FD की सुविधा दे रही है। Fincare Small Finance Bank FD interest rates की बात करें तो यह अलग-अलग अवधि के लिए चार फीसद से नौ फीसद तक का ब्याज देती है।

Fincare Small Finance Bank

वरिष्ठ नागरिकों को 4.5-9.5% तक का ब्याज इस फाइनेंस कंपनी की एफडी पर मिलता है। कंपनी 30 माह एक दिन से 36 माह की एफडी पर सर्वाधिक नौ फीसद की दर से ब्याज देती है। सात दिन से 90 दिन तक की एफडी पर यह फाइनेंस कंपनी चार फीसद और 91 दिन से 180 दिन की एफडी पर छह फीसद की दर से इंटरेस्ट दे रही है। अन्य अवधि पर मिलने वाले ब्याज की जानकारी दिए गए चार्ट में है।

छोटी फाइनेंस कंपनियों में निवेश कितना सुरक्षित

अगर आप इन छोटी फाइनेंस कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप पांच लाख रुपये तक की राशि का ही निवेश इन बैंकों में करें। ऐसा इसलिए कि हाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट प्रस्तावों में पांच लाख रुपये तक की बैंक जमा पर बीमा कवर देने की घोषणा की थी। इसका मतलब है कि इस राशि तक का निवेश सुरक्षित है। हालांकि, इससे अधिक निवेश के बारे में ग्राहकों को खुद से तय करना होगा।

Tags: Fixed Deposit Interest Rate Fixed Deposit Highest interest rates Suryoday Small Finance Bank FD Interest Rate Fincare Small Finance Bank FD interest rates fd interest rates 9% fd rate highest gd rate high fd interest rate

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):