You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
India GDP Growth 2024
India GDP Growth : तूफानी तेजी से दौड़ेगा भारत! संयुक्त राष्ट्र ने भी माना भारत की अर्थव्यवस्था का लोहा, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी
India GDP Growth संयुक्त राष्ट्र ने भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर के अनुमानों को संशोधित किया है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, भारत को मजबूत घरेलू मांग और मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में भी मजबूत विकास का फायदा मिला है। भारतीय अर्थव्यवस्था साल 2024 में करीब 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी।
Fastest Growing Economy यूनाइटेड स्टेट्स ने भारत को दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बताया है. यूएस ने भारत की विकास दर का अनुमान इस साल के लिए 0.7 प्रतिशत बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है.
संयुक्त राष्ट्र ने भारत की विकास दर का अनुमान इस साल के लिए 0.7 प्रतिशत बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है और इस तरह भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बनी हुई है.
संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक आर्थिक निगरानी शाखा के प्रमुख हामिद रशीद ने गुरुवार को कहा कि कम मुद्रास्फीति, मजबूत निर्यात और विदेशी निवेश में वृद्धि से भारतीय अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ रही है.
उन्होंने बताया कि मुद्रास्फीति में काफी कमी आई है. इसका मतलब है कि राजकोषीय स्थिति अन्य देशों की तरह बाधित नहीं है.
रशीद ने कहा कि निर्यात “काफी मजबूत” रहा है और भारत अन्य पश्चिमी देशों से आने वाले निवेश से भी लाभान्वित हो रहा है, जबकि चीन में प्रवाह कम हो रहा है.
उन्होंने कहा, “भारत कई पश्चिमी कंपनियों के लिए एक वैकल्पिक निवेश गंतव्य बन गया है.”
उन्होंने कहा कि भारत को लाभ पहुंचाने वाला एक अन्य कारक रूस के साथ तेल के लिए भारत की विशेष आयात व्यवस्था है, जिससे लागत कम हो रही है.
भारत में पहले विकास दर का इतना था अनुमान
पहले संयुक्त राष्ट्र ने इस साल जनवरी महीने में भारत के लिए 6.2 प्रतिशत जीडीपी का पूर्वानुमान लगाया था। अब इसे संशोधित किया गया है। जनवरी में लॉन्च की गई संयुक्त राष्ट्र की विश्व आर्थिक स्थिति और संभावना (WESP) 2024 रिपोर्ट में कहा गया था कि मजबूत घरेलू मांग और विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि के बीच 2024 में भारत में विकास दर 6.2 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है। आर्थिक स्थिति के नवीनतम आंकलन में 2025 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का जनवरी में अनुमान 6.6 प्रतिशत पर अपरिवर्तित बना हुआ है।
भारत में महंगाई पर ये है अनुमान
अपडेट में कहा गया है कि भारत में उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति (consumer price inflation) में कमी आई है। यह साल 2023 में जहां 5.6 फीसदी थी। अब साल 2024 में कम होकर 4.5 फीसदी हो गई है। इसी तरह, अन्य दक्षिण एशियाई देशों में महंगाई दर 2023 में घटी और 2024 में और कम होने की उम्मीद है, जो मालदीव में 2.2 प्रतिशत से लेकर ईरान में 33.6 प्रतिशत तक होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में, मजबूत विकास और उच्च श्रम शक्ति भागीदारी के बीच श्रम बाजार संकेतक भी बेहतर हुए हैं। भारत की सरकार पूंजी निवेश बढ़ाने की कोशिश करते हुए धीरे-धीरे राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Tags:
india gdp growth
India GDP 2024
united nation revised india
economic growth
strength of indian economy
भारत की अर्थव्यवस्था
भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर
indian economy
fastest growing economy
india economy growth 2024
world fastest economy
gdp
Published: May 19, 2020 - 06:22 | Updated: May 19, 2020 - 06:22
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.