A Smart Gateway to India…You’ll love it!
WelcomeNRI.com is being viewed in 121 Countries as of NOW.
A Smart Gateway to India…You’ll love it!
You are Here : Home » Ajab Gajab News » Kisan Credit Card: Step Guide To Apply For KCC Loan Online

Kisan Credit Card: यहां सिर्फ 4 फीसद ब्याज दर पर मिलेगा 5 लाख तक का KCC लोन, इस तरह करें आवेदन | Here Is The Step To Step Guide To Apply For KCC Loan Online

loan kisan credit card

Kisan Credit Card किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता पांच साल की होती है। खास बात यह है कि सभी केसीसी लोन्स फसल बीमा योजना के अंदर कवर होते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड छोटे किसानों की मदद करने के लिए सरकार की एक सबसे अहम और लोकप्रिय योजना है। भारत सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) रखने वाले छोटे किसानों को बिना गारंटी के 1.6 लाख रुपये तक केसीसी लोन देती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, किसान तीन सालों में पांच लाख रुपये तक का केसीसी लोन ले सकते हैं। केसीसी लोन पर ब्याज दर भी बहुत कम है। यह केवल चार फीसद सालाना है। किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा लेने के लिए किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अकाउंट खुलवाना जरूरी होता है।

किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता पांच साल की होती है। खास बात यह है कि सभी केसीसी लोन्स फसल बीमा योजना के अंदर कवर होते हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि वह करीब 2.5 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड बांटने जा रही है। यहां छोटे किसानों को केसीसी के लाभ और सस्ते केसीसी लोन के बारे में जागरूक करना भी बहुत आवश्यक है। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया निम्न है।

स्टेप 1. सबसे पहले किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2. यहां से किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

स्टेप 3. इस फॉर्म को जमीन के कागजात, फसल की जानकारी आदि के साथ भरना होगा।

स्टेप 4. यहां किसान को यह घोषणा करनी होगी कि उसने किसी दूसरे बैंक या ब्रांच से कोई दूसरा अन्य किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया हुआ है।

स्टेप 5. इस एप्लीकेशन को जमा करवाना होगा। इसके बाद आपको संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड जारी हो जाएगा।

किसान क्रेडिट कार्ड को को-ऑपरेटिव बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) से लिया जा सकता है। साथ ही इस कार्ड को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक के अलावा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से भी लिया जा सकता है।

Tags: kcc idbi kcc Rupay kcc लोन केसीसी पीएम किसान केसीसी के लिए कैसे करें आवेदन Loans banking-loan

You may be intrested in

A Smart Gateway to India…You’ll love it!

Recommend This Website To Your Friend

Your Name:  
Friend Name:  
Your Email ID:  
Friend Email ID:  
Your Message(Optional):