You are Here :
Home »
Ajab Gajab News »
'वैलेंटाइन वीक', जानिए इसके हर ख़ास दिन का मतलब - Valentine Week List
'वैलेंटाइन वीक', जानिए इसके हर ख़ास दिन का मतलब | Valentine Week List All Days Names With Dates
प्यार एक खुशबू है, प्यार एक खूबसूरत एहसास है, प्यार खुद को भूलकर किसी और के लिए जीने का नाम है। प्यार किसी और की खुशियों में अपनी खुशियां ढूंढने का नाम है। प्यार ज़िदंगी जीने का सबब है। प्यार वो खुशबू है, जिसे हम सब महसूस करना चाहते हैं। प्यार वो रंग है, जिसमें हम सब रंगना चाहते हैं। प्यार वो बारिश है, जिसमें हम सभी भीगना चाहते हैं। प्यार वो रास्ता है, जिस पर हम सभी चलना चाहते हैं।
दिल वालों के लिए के प्यार का मौसम शरू हो गया है. टीनएजर्स का सबसे पसंदीदा बन चुका वैलेंटाइन डे हर साल की तरह इस बार भी खास है. कपल्स एक दूसरे को खुश करने के लिए खरीददारी करेंगे तो किसी को इस वैलेंटाइन डे पर नए प्रेमी या प्रेमिका का तलाश होगी.
आइए आपको बताते हैं वैलेंटाइन वीक के हर दिन का मतलब और उसकी खासियत-
7 फरवरी - रोज़ डे (Rose Day)
रोज डे का दिन वैलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन होता है। यह दिन हर साल फरवरी माह की 7 तारीख को पड़ता है। इस दिन सभी प्रेमी युगल जिससे वो प्यार करते है उन्हें रोज देकर इस दिन की शुभकामनाएं देते है और इस दिन को मनाते है। क्योंकि यह दिन वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है तो इस वीक की शुरुआत गुलाब का फूल देकर करते है।
8 फरवरी - प्रपोज़ डे (Propose Day)
8 फरवरी को प्रपोज़ डे है। एक बात कहूं, अगर आप भी किसी को पसंद करते हैं ना, तो कल बिना सोचे उसे अपने दिल की बात कह दीजिएगा। यकीन मानिए इससे अच्छा दिन आपको नहीं मिलेगा।
9 फरवरी - चॉकलेट डे (Chocolate Day)
अब चॉकलेट के लिए लड़कियों का प्यार तो किसी से छिपा नहीं है। इसलिए आप अपने प्यार का इज़हार करने के लिए चॉकलेट का सहारा ले सकते हैं। क्या पता, मीठी-मीठी चॉकलेट आपकी ज़िदंगी में भी प्यार की मिठास घोल दे। वैसे लड़कियां भी अगर किसी लड़के को पसंद करती हैं, तो उन्हे भी चॉकलेट डे पर चॉकलेट देने से पीछे नहीं हटना चाहिए।
10 फरवरी - टैडी डे (Teddy Day)
टेडी-डे मतलब की टेडी बेयर डे इसदिन प्रेमी युगल अपने प्यार को टेडी बेयर देकर विश करते है। यह वैलेंटाइन वीक में आता है और फरवरी माह की 10 तारीख को आता है। इस दिन का इंतज़ार खासकर गिफ्ट की दुकानों और प्रेमी युगल को रहता है। क्योंकि इस दिन टेडी बेयर की अधिक मात्रा में बिक्री होती है जो कि लोगों द्वारा देने के लिए खरीदा जाता है।
11 फरवरी - प्रॉमिस डे (Promise Day)
यह दिन बहुत ही ख़ास दिन होता है इस दिन की शुभकामनाएं लोग अपने प्यार से कोई भी वादा करते है। क्योंकि यह दिन प्रोमिस डे के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन वैलेंटाइन वीक में हर साल फरवरी माह की 11 तारीख को पड़ता है और इस प्रेमी या प्रेमिका अपने पार्टनर से प्रोमिस करवाते है या करती है यह दिन बहुत ही भरोसे का दिन होता है।
12 फरवरी - हग डे (Hug Day)
इस दिन अपने पार्टनर को एक जादू की झप्पी देकर उसे अपने प्यार का एहसास ज़रूर दिलाइएगा। अपने प्यार को गले से लगाकर उसे ये कहना मत भूलिएगा कि वो आपकी पूरी दुनिया हैं।
13 फरवरी - किस डे (Kiss Day)
किस डे बेहद रोमांटिक दिन होता है यह दिन हर साल फरवरी माह के 13 तारीख को आता है। इस दिन की शुभकामनाएं लोग एक दूसरे को किस देकर करते है वैसे ये दिन प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही ख़ास होता है क्योंकि इस दिन को मनाने के बाद उनके बीच प्यार के साथ-साथ नजदीकियां भी बढ़ती है।
14 फरवरी - वैलेंटाइन डे (Valentines Day)
यदि आपकी ज़िदंगी में कोई वैलेंटाइन है, तो सच में आप बहुत लकी हैं। और अगर नहीं है, तो आप जिसे भी पसंद करते हैं, उससे पूछ ही लीजिए 'Will you be my Valentine', क्या पता ये वैलेंटाइन आपकी ज़िदंगी में प्यार के रंग ले आए।
एक ख़ास बात और, वैलेंटाइन के दिन अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना और इस दिन को उसके लिए खास बनाना आपकी ज़िम्मेदारी है। इसलिए इस वैलेंटाइन आप सभी अपने-अपने पार्टनर के लिए कुछ ऐसा प्लान कीजिए जो इस दिन को यादगार बना दे।
Valentine Week List 2017 All Days Names With Dates
आप सभी को वैलेंटाइन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Related Topics Happy Valentines Day!
Valentines Day Status, Valentines Day Images, Valentines Day Greetings, Valentines Day Wishes, Valentines Day SMS, Valentines Day Messages, Valentines Day Shayari, Valentines Day Quotes, Valentines Day Wallpapers, Valentines Day Pictures.
Tags: valentine week list, वैलेंटाइन वीक, Valentine week details, Valentines Day Week, valentines day news in hindi, Valentine Week List 2017, valentines week
Published: फरवरी 9, 2016 01:05 AM IST | Updated: फरवरी 9, 2016 01:05 AM IST
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
For latest news and analysis in English, follow Welcomenri.com on Facebook.